---विज्ञापन---

हेल्थ

कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज, आचार्य मनीष के 4 जबरदस्त उपायों से मिलेगी मदद

कैंसर एक गंभीर और जानलेवा रोग है। इसका इलाज मुमकिन है, मगर हर किसी के लिए शायद सफल न हो। ऐसे में बचाव करना सबसे सही माना जाता है। जानें कैंसर से राहत पाने के 4 ऐसे असरदार आयुर्वेदिक उपाय के बारे में आचार्य मनीष से।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 12, 2025 08:21
Cancer Prevention Tips
Cancer Prevention Tips

कैंसर का नाता किसी एक देश से नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से है। कैंसर वर्ल्डवाइड स्प्रेड डिजीज है, जो लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। कैंसर जानलेवा बीमारी होती है, जिससे दूर रहना बहुत जरूरी है। आजकल यह बीमारी इतनी कॉमन हो गई है कि सेलिब्रिटी क्लास के लोग, जो कि एक अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, उन्हें भी होने लगी है। भारत कैंसर का सेंटर नहीं है, लेकिन यहां भी मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। हीना खान, ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्रे जैसे कई सेलेब्स कैंसर से जूझ चुके हैं और कुछ अब भी इसे झेल रहे हैं। हालांकि, कैंसर का इलाज मेडिकल वर्ल्ड में मौजूद है, लेकिन सबका निदान हो, ऐसी कोई पुष्टि भी नहीं की गई है। भारत में आयुर्वेद की भी उपचार में अहम भूमिका रही है। यहां आज भी लोग बीमारियों का इलाज घरेलू तरीकों से करते हैं, जिससे वे ठीक भी हो जाते हैं। कैंसर को लेकर आचार्य मनीष ने भी 4 ऐसे उपायों के बारे में बताया है, जो इस बीमारी को मात देने में मदद कर सकते हैं।

कैंसर की भारत में वर्तमान स्थिति

देश में कैंसर के मामले और उससे मृत्यु दोनों की संख्याएं चिंताजनक हैं। पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में भारत में कैंसर के मामले 14.61 लाख थे, जो प्रति 1,00,000 लोगों में से 100.4 मामलों की दर थी। वहीं, साल 2023 में बढ़त के साथ कैंसर के नए मामले 14 लाख तक दर्ज किए गए थे। चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर आने वाला वह देश है, जहां इस बीमारी से मौतें ज्यादा होती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- विटामिन-डी के लिए जरूरी होता है कोलेस्ट्रॉल!

इन 4 उपायों से मिलेगी मदद

1. बुखार

---विज्ञापन---

जी हां, आपको शायद यह सुनकर हैरानी होगी, मगर आचार्य मनीष ने साल 1927 की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि कैंसर से क्योर होने के लिए बुखार काफी मददगार साबित होता है। इसमें शरीर का तापमान बढ़ाया जाता है, जिससे कैंसर के सेल्स बॉडी में खुद ही नष्ट होने लगते हैं। इस प्रोसेस को सेल्फ क्योरिंग कहते हैं। बुखार लाने के लिए लोगों को आयुर्वेद की मदद से शरीर का ताप बढ़ाया जाता है, जिससे आर्टिफिशियल फीवर आता है।

2. ऑक्सीजन सप्लाई

एक अन्य रिपोर्ट का हवाला देते हुए आचार्य मनीष कहते हैं कि शरीर में ऑक्सीजन का स्तर सही रहेगा, तो भी कैंसर की बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। कैंसर की रोकथाम के लिए ऑक्सीजन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसकी मदद से खून की पंपिंग सही से होती है और बॉडी सेल्स हेल्दी रहते हैं। ऑक्सीजन का सप्लाई बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम करना चाहिए।

Cancer Causes

3. सब्जियां खाएं

आचार्य मनीष ने एक हेल्थ रिसर्च के बारे में बताते हुए बताया है कि कैंसर की रोकथाम के लिए हमें शरीर में नाइट्राइट की मात्रा सही होनी जरूरी है। नाइट्राइट, नाइट्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बनने वाला यौगिक तत्व होता है। इसके लिए जितना हो सके, आप हरी और ताजी सब्जियों का सेवन करें। हरी सब्जियों और फलों के सेवन से आर्टरीज साफ होती हैं और ब्लॉकेज खुलती है।

4. उपवास

आचार्य मनीष ने चौथे उपाय में ऑटोफेजी और कैंसर थेरेपी की एक रिसर्च के बारे में बताया है कि हफ्ते में एक दिन का उपवास पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है और निरोगी रखता है। कैंसर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए भी हमें 1 दिन फास्ट रखना चाहिए।

कौन हैं आचार्य मनीष?

आचार्य मनीष भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं, जो आयुर्वेद से हर बीमारी का इलाज करते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी अपने घरेलू उपचारों और नुस्खों के लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वे आध्यात्म का मार्गदर्शन भी करते हैं। उनका अपना एक यूट्यूब पेज भी है, जहां वे लोगों के साथ अपने इलाज के तौर-तरीकों के बारे में जानकारियां साझा करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Manish Ji (@chikitsaguru)

क्या ये उपाय मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ किए जा सकते हैं?

हालांकि, उनके इन उपायों की मदद से कितनी मदद मिलेगी, इस बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है। मगर अगर कोई मरीज अपने ट्रीटमेंट के साथ इन उपायों की मदद ले, तो उसका इलाज अधिक सफल होने की संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Apr 12, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें