Is It Ok To Take Bath In Fever: आजकल बारिश का मौसम चल रहा है, जहां गर्मी के साथ आराम तो देती हैं कुछ बीमारियों को भी न्यौता देती हैं। जिसमें डेंगू, मलेरिया, कई बीमारियां होना आम है। ऐसे ही वायरल फीवर भी काफी फैल रहा है। कुछ लोग फीवर आने पर नहाना छोड़ देते हैं। ज्यादातर सोचते हैं कि बुखार में नहाना हेल्थ के लिए सही नहीं है और इससे तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है।
सभी को पता है कि फीवर में बॉडी का टेंपरेचर का बढ़ जाता है और ठंड लगती है। ऐसे में कमजोरी महसूस होती है। लेकिन अगर फीवर ज्यादा नहीं है, तो आप गर्म पानी से नहा सकते हैं। इससे बुखार ठीक हो जाएगा। नहाने से शरीर का टेंपरेचर कम हो जाएगा, लेकिन आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए ताकि हेल्थ खराब न हो।
- फीवर में नहाने से पहले अपने डॉक्टर सलाह लेकर ही नहाए
- फीवर आने पर गुनगुने पानी से नहाना चाहिए
- नहाने जा रहे हैं तो आपको कम से कम टाइम में नहा कर आ जाना चाहिए, इससे आपकी बॉडी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा
- शरीर को पानी से धीरे-धीरे साफ करें
- पसीना आने वाली जगह को अच्छे से साफ करें ताकि संक्रमण न फैले
ये भी पढ़ें- जानें कितनी तरह का होता है बुखार, हल्के फीवर में भी दिखते हैं ये 5 लक्षण
फीवर में नहाने के टाइम क्या न करें
- नहाने के समय अधिक फोर्स न डालें, ये बुखार को बढ़ा सकता है
- नहाने के बाद जल्दी से सुखाएं और फिर कपड़े पहनें
- अगर किसी तरह की एलर्जी है, तो आपको उससे दूर रहना चाहिए
- फीवर में नहाना मुश्किल हो तो क्या करना चाहिए
तेज बुखार में लोगों को अक्सर परेशानी रहती है। ऐसे में नहाना न कर सके तो तौलिए को गीला करके शरीर को अच्छे से पोछ लें। ऐसा करना बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है। लेकिन पानी बिलकुल नार्मल रखें।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।