---विज्ञापन---

Air Pollution नवजात को बना रहा है बीमारियों का घर, बचाव पर जानें Doctor की राय

Air Pollution Impacts On Newborns: वायु प्रदूषण की वजह से नवजात शिशु पर बुरा असर पड़ता है। कैसे नवजात शिशु का बढ़ते प्रदूषण से बचाव कर सकते हैं, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 14, 2023 12:41
Share :
Air pollution effects on newborn from the environment Air pollution effects on newborn from pdf Air pollution effects on newborn from humans what air quality is safe for infants how to protect babies from air pollution is moderate air quality ok for babies what air quality is safe for toddlers effects of air pollution on pregnancy

Air Pollution Impacts On Newborns: वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या सभी के लिए बन रही है, जो हमारे नेचुरल एनवायरमेंट को नुकसान पहुंचा रहा है और सांस लेना सभी का भारी हो रहा है और खासकर दिवाली के बाद से और भी खतरनाक हो गया है। आपको बता दें, प्रदूषण से बड़े बुजुर्ग ही नहीं नवजात भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण से कैसे बच्चों के अलावा नवजात की देखभाल कर सकते हैं, जानिए Primary Health Care से Dr.Mona Sharma से-

वायु प्रदूषण क्या है?

वायु प्रदूषण एटमॉस्फेयर में अलग-अलग तरह के कीटाणु और कणों के फैलाव को कहा जाता है, जो आसमान में हैं और सांसों के साथ हमारी रेस्पिरेटरी ट्यूब के जरिए शरीर में अंदर आ जाते हैं और खासकर नवजात शिशुओं के लिए गंभीर स्थिति पैदा करते हैं।

---विज्ञापन---

नवजात शिशुओं पर असर

नवजात शिशुओं के रेस्पिरेटरी फाइबर बहुत छोटे-छोटे होते हैं, इसलिए वायु प्रदूषण के कणों के बढ़ते लेवल से जल्दी असर हो सकता है। नवजात शिशु के लंग्स (Lungs) पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं। प्रदूषित हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide), नाइट्रोजन ऑक्साइड (Nitrogen Oxides) और सल्फर डाइऑक्साइड (Sulfur Dioxide) जैसी हानिकारक गैस मिली होती हैं। ये गैस नवजात शिशु के लंग्स पर कैसे गंभीर असर करती है कि इसके चलते सांस लेने में परेशानी होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Diabetes शरीर के कौन से अंगों को करती है सबसे ज्यादा प्रभावित, क्या कहते हैं Health Expert 

नवजात पर वायु प्रदूषण का असर

  • छाती में दर्द
  • सांस लेने में परेशानी
  • बुखार
  • थकान
  • सांस लेने के समय आवाज़ होना
  • सर्दी जुकाम

बचाव कैसे करें

साफ-सुथरा और सेफ एनवायरनमेंट

नवजात शिशुओं को साफ-सुथरी जगह पर रखें। टाइम से नहाना, पोलियो वैक्सीनेशन और सफाई का पूरा ध्यान रखें।

एयर प्यूरीफायर लगाएं

नवजात को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने घर के अंदर एयर प्यूरीफायर लगवाएं, इससे बच्चे को सेफ रख सकते हैं।

बाहर ज्यादा न लेकर जाएं

पेरेंट्स इस बात का खासकर ध्यान रखें कि अगर बहुत जरूरी है बाहर जाना तो बच्चे या शिशु को बाहर ले जाएं। वरना घर पर ही रखें।

ये भी पढ़ें- Air Pollution कहीं बच्चों को 4 बीमारियां तो नहीं दे रहा है, Expert से जानें बचाव के तरीके

मां का दूध पिलाएं

मां का दूध नवजात शिशुओं के लंग्स और रेस्पिरेटरी सिस्टम को हेल्दी रखता है। ये हेल्दी रखने के साथ-साथ विकास में मदद करता है।

वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़े कदम

अपने घर-परिवार में बताएं कि उन्हें ऐसे ​ट्रांसपोर्ट से बचना चाहिए, जिनसे ज्यादा प्रदूषण होता है। वहीं, ऐसे साधनों का यूज करें जिससे एटमॉस्फेयर में प्रदूषण कम हो सके।

डॉक्टर की सलाह

नवजात शिशु को अगर सांसों से जुड़ी समस्याएं हैं, तो उन्हें एक पल्मोनोलॉजिस्ट (Pulmonologist) को दिखाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली का AQI खराब होने की वजह से, गवर्नमेंट हॉस्पिटल Dr Ram Manohar Lohia Hospital ने प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के लिए एक स्पेशल Out-Patient Department (OPD) स्टेबलिश करने का फैसला किया है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 14, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें