नई दिल्ली: कल दिल्ली हाई कोर्ट मैसेजिंग ऐप की नई गोपनीयता नीति की जांच के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना ऑर्डर सुनाएगा। यह याचिका WhatsApp and Facebook ने दायर की हैं। इससे पहले 25 जुलाई को कोर्ट ने इस मामले में अपना ऑर्डर रिजर्व किया था।
अभी पढ़ें – Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- चाहता हूं राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालें
The Division bench of the Delhi High Court will pass judgement tomorrow, on petitions filed by WhatsApp and Facebook challenging a Competition Commission of India (CCI) order for an investigation into the messaging app's new privacy policy.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 24, 2022
बता दें कि CCI ने पिछले साल एप की नई गोपनीयता नीति की जांच का आदेश देते हुए कहा था कि नीति ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2000 का उल्लंघन किया है। आयोग ने दोनों प्लेटफार्मों को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि दोनों कंपनियों की गोपनीयता नीतियां न तो पारदर्शी थीं और न ही उपयोगकर्ताओं की स्वैच्छिक सहमति पर आधारित थीं।
आयोग ने नए नियमों और शर्तों को ‘टेक-इट-या-लीव-इट’ के रूप में लेबल करते हुए कहा कि उनमें स्पष्टता की कमी है और उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी स्पष्ट समझ नहीं है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें