---विज्ञापन---

नए कपल के बेडरूम में भूल से भी न रखें ये 7 चीजें, अलगाव या तलाक होते नहीं लगेगी देर

New Couple Bedroom Vastu: शादी के बाद हर नया कपल अपने जीवन में एक नई शुरुआत करता है। उनके प्रेम और अंतरंगता में उनके बेडरूम की वास्तु और उसमें रखी चीजों का भी काफी योगदान होता है। आइए जानते हैं, नए कपल के बेडरूम में क्या-क्या चीजें नहीं होनी चाहिए, जो उनके जीवन में नकारात्मकता पैदा कर सकती हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: May 28, 2024 21:53
Share :
new-couple-vastu-tips

New Couple Bedroom Vastu: नवविवाहित जोड़े को घर में लाने की तैयारी में पूरा परिवार खुशी-खुशी भाग लेता है। नए कपल के लिए खास रूम सेट किया जाता है। लेकिन जिस रूम में नए कपल के रहने की व्यवस्था होती है, बहुत से लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि वहां कैसी-कैसी चीजें रखी हैं? कैसे-कैसे तस्वीर लगे हैं? कौन-सी चीज दिशा में और किस स्थान पर है? वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ बातों का ध्यान नहीं रखने से उनके जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं। कभी-कभी तो यह देखा गया है कि कुछ हफ्ते या महीने के भीतर ही नए कपल मिजाज और स्वभाव में भारी अंतर आ जाता है, झगड़े बढ़ जाते हैं। कभी-कभी तो अलगाव या तलाक होते देर नहीं लगती है। इसका एक कारण कमरे का वास्तु और उसमें रखी चीजें भी हो सकती हैं।

नए कपल के बेडरूम में नहीं होनी चाहिए ये चीजें

  • न्यूली मैरिड कपल के बेडरूम भूलकर भी आक्रामक जानवरों या प्राणियों के पेंटिंग या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। साथ उनके कक्ष में देवी-देवताओं की वैसी फोटो नहीं रखनी चाहिए, जिसमें वे क्रोधित या वीभत्स मुद्रा में हो। जहां तक संभव जो इनके कमरे में देवी-देवताओं कोई भी तस्वीर न हो, तो बेहतर है।
  • जिस रूम में नए कपल के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं, तो ध्यान रखें उस कमरे में पूजा स्थल, मंदिर आदि नहीं होना चाहिए। यहां तक उस कमरे में पूजा के बर्तन, पूजा सामग्रियां, गंगाजल आदि के पात्र आदि भी नहीं होने चाहिए।
  • यदि नए कपल के शयनकक्ष (बेडरूम) में दर्पण यानी आईना रखना हो, उसे उनके बिस्तर के सिरहाने या पैर की दिशा में नहीं लगानी चाहिए। उनके बेडरूम में बिस्तर के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी या फोटो फ्रेम भी नहीं होनी चाहिए।
  • नवविवाहित जोड़े के कमरे की दीवारों पर पर पूर्वजों और मृत व्यक्तियों की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए।
  • यदि न्यूली मैरिड कपल के बेडरूम में धर्म ग्रंथ, पुराण या चालीसा जैसी कोई धार्मिक पुस्तक रखी हुई है, तो उसे तुरंत उनके बेडरूम से हटा देनी चाहिए।
  • यदि नवविवाहित जोड़े के कमरे में रखे बेड (बिस्तर) में बॉक्स हो, यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें कबाड़ और कोई नुकीली चीज न रखी हो।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यहां बताई गई चीजों का ध्यान रखने से दांपत्य जीवन मधुरता और प्रेम बढ़ता है, अन्यथा उनके जीवन में कलह, आर्थिक तंगी और खासकर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: लेडिज जरूर जानें घर में कहां नहीं रखनी चाहिए ज्वेलरी? अलमारी के 10 वास्तु टिप्स

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नवजात शिशु और बच्चे के पास न रखें 5 चीजें, जीवन पर आ सकते हैं संकट

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: May 27, 2024 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें