Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सनसनीखेज अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में चल रही जांच के बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के वनंतरा रिजॉर्ट (Vanantara resort) के काम करने वाली एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि रिजॉर्ट वेश्यावृत्ति और नशे का अड्डा था। समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली रिजॉर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने इस बात का खुलासा किया है।
दो माह पहले ही भागकर अपने घर लौटे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के इस रिजॉर्ट में काम करने वाले एक विवाहित जोड़े ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने रिजॉर्ट के अंदर वेश्यावृत्ति और नशीली दवाओं के दुरुपयोग उन्होंने खुद देखा है। पुलिस को दिए उनके बयान के संबंध में उनकी बातचीत के कुछ क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। दंपति ने कहा कि दो महीने पहले किसी तरह रिजॉर्ट से भागने में सफल रहे और अब उत्तर प्रदेश स्थित अपने जिले में रहते हैं।
Ankita Bhandari murder case | Merrut, UP: I joined Vanantara resort, Rishikesh in May but left job there in July. Ankit Gupta (accused) & Pulkit Arya (main accused) misbehaved & verbally abused girls. They used to bring girls,VIPs came there too: Former employee, Vanantara resort pic.twitter.com/xGplsQT1VB
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022
खास मेहमानों के लिए आती थी युवतियां
समाचार एजेंसियों और मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित अक्सर कुछ विशेष मेहमानों को रिजॉर्ट में लाता था। उनके लिए अज्ञात महिलाएं-युवतियां आती थीं। वे मेहमान इन महिलाओं-युवतियों के साथ कमरों में रहते थे। कहा गया है कि उन्हें भांग, मारिजुआना और स्मैक जैसी कुछ मादक चीजों के साथ महंगी शराब भी परोसी जाती थी।
Uttarakhand| We're analysing all the evidence. Postmortem report has been received.We'll record the statements of women who worked at the resort.2 cars used in crime recovered.We'll apply for PC of accused for interrogation:DIG PR Devi,SIT In-charge of Ankita Bhandari murder case pic.twitter.com/eNJTuTOATl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022
अभी पढ़ें – Ghaziabad News: गली में खड़ा था पांच साल का बच्चा, सिर पर भरभराकर गिरी छत, अस्पताल में दम तोड़ा
अंकिता की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
बता दें कि सोमवार को एम्स ऋषिकेश ने अंकिते के शव की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की। इसमें अंकिता की मौत का कारण डूबने से दम घुटने आया है। उसके शरीर पर 4-5 एंटीमॉर्टम चोट के निशान बताए गए हैं। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने के कारण मौत का कारण बताया गया था। इस रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
रिजॉर्ट के कर्मचारियों से हो रही है पूछताछ
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को बनी एसआईटी की प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने बताया कि हम सभी सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं। अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मिल गई है। हम रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई 2 कारें भी बरामद कर दी है। हम आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट में पुलिस रिमांड का आवेजन करेंगे।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By