नई दिल्ली: यूके के पीएम ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है। सुनक कीव की अपनी पहली यात्रा पर हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को कीव का पहला दौरा किया। ज़ेलेंस्की ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “युद्ध के पहले दिनों से यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मजबूत सहयोगी रहे हैं।”
UK PM Rishi Sunak meets Ukrainian President Volodymyr Zelensky as he makes his first visit to Kyiv after assuming office
---विज्ञापन---(Source: UK PM's office) pic.twitter.com/DY4bcNGysz
— ANI (@ANI) November 19, 2022
---विज्ञापन---
ज़ेलेंस्की ने कहा “आज की बैठक के दौरान हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।”
कुछ दिन पहले पोलैंड के बॉर्डर पर कथित रूसी मिसाइल के हमले के बाद हड़कंप मच गया था। इस अटैक में दो पोलैंड नागरिकों की मौत हो गई। शुरुआत में ये दावा किया कि ये हमला रूस ने किया है। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में विश्व युद्ध का शायरन बज गया क्योंकि पोलैंड नोटो देशों का सदस्य है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये हमला रूस की तरफ से नहीं बल्कि यूक्रेन की तरफ से किया गया था।