---विज्ञापन---

Religion

Shani Mangal Dosh: छोटी सी ये ‘2 गुप्त दान’ दिलाएगी शनि-मंगल दोष से मुक्ति, शनिवार को हनुमान मंदिर में करें ये उपाय

Shani Mangal Dosh: शनि-मंगल दोष से राहत पाने के लिए शनिवार को हनुमान मंदिर में दो चीजों का गुप्त दान अत्यंत प्रभावी उपाय माना गया है। गुप्त दान, जिसमें बिना दिखावे के श्रद्धा से दान किया जाता है, धार्मिक ग्रंथों में अत्यंत पुण्यकारी बताया गया है। यह सरल उपाय ग्रह दोषों को शांत करने में सहायक होता है। आइए जानते हैं, क्या हैं गुप्त दान की ये 2 चीजें?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 8, 2025 14:03
shani-mangal-dosha-gupt-daan

Shani Mangal Dosh: शनि-मंगल दोष को ज्योतिष शास्त्र में बहुत गंभीर माना जाता है। यह दोष जीवन में अनेक बाधाएं, तनाव और मानसिक उलझनें लेकर आता है। कई बार इन ग्रह दोषों से निपटना आसान नहीं होता, लेकिन एक सरल और प्रभावी उपाय है जिसे अपनाकर आप इन परेशानियों से राहत पा सकते हैं। वह उपाय है—शनिवार को हनुमान मंदिर में माचिस और बल्ब का गुप्त दान।

गुप्त दान: क्या है और क्यों है खास?

धार्मिक ग्रंथों और परंपराओं में गुप्त दान को अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। गुप्त दान का मतलब है बिना किसी को बताए, पूरी श्रद्धा और मन से किसी वस्तु या सेवा का दान करना। इस दान में दिखावा और अहंकार नहीं होता, केवल सच्ची आस्था होती है। इसी कारण यह दान ग्रहों के दोषों को दूर करने में बहुत प्रभावी साबित होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gold Ring: सावधान! क्या आप भी इस उंगली में पहनते हैं सोने की अंगूठी? आज ही उतारें, वरना…

माचिस का गुप्त दान: अग्नि का वरदान

माचिस अग्नि से जुड़ी होती है, जो शक्ति, शुद्धता और परिवर्तन का प्रतीक है। हनुमान जी अग्नि और ऊर्जा के देवता हैं, इसलिए उनकी पूजा में माचिस का दान करना जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव लाता है। माचिस का गुप्त दान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन की चिंता व भय कम होते हैं।

---विज्ञापन---

बल्ब का गुप्त दान: जीवन के अंधकार में उजाला

बल्ब का दान करना जीवन के अंधकार को दूर करने का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि हम हनुमान जी से अपनी समस्याओं और संकटों के उजाले की कामना कर रहे हैं। बल्ब का गुप्त दान मानसिक शांति और मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने में मदद करता है, खासकर शनि और मंगल के प्रभाव से उत्पन्न बाधाओं में।

शनि-मंगल दोष और दान का असर

जो लोग अपनी कुंडली में शनि या मंगल के दोष से परेशान हैं, वे इन दो छोटे लेकिन शक्तिशाली दानों को शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में अवश्य करें। यह उपाय ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के साथ-साथ जीवन में संतुलन, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति लाता है।

कैसे करें ये सरल उपाय?

  • शनिवार के दिन या किसी भी दिन नंगे हाथ या किसी गरीब व्यक्ति को बिना बताए माचिस की एक छोटी डिब्बी दान करें।
  • उसी दिन हनुमान मंदिर में बल्ब का भी गुप्त दान करें।
  • इस दान के दौरान मन में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास रखें।
  • नियमित रूप से यह उपाय करें, खासकर तब जब ग्रहों की समस्याएं जटिल हों।

शनि-मंगल दोष जीवन में कई प्रकार की परेशानियां लाते हैं, लेकिन ये छोटे-छोटे उपाय बड़ी राहत दे सकते हैं। माचिस और बल्ब का यह गुप्त दान न केवल ग्रह दोषों को कम करता है, बल्कि आपके मन को भी स्थिर और प्रसन्न बनाता है।

ये भी पढ़ें: स्त्रियों के पैरों के अंगूठे पर बाल सौंदर्य दोष है या सौभाग्य का संकेत? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 07, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें