---विज्ञापन---

Supertech Twin Towers: आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे भी रहेगा बंद

नोएडाः नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण से पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी रविवार को यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। नोएडा यातायात पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट के मुताबिक ट्विन टावर के आसपास वाले सभी मार्गों पर वाहनों के प्रवेष पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 28, 2022 12:02
Share :

नोएडाः नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण से पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी रविवार को यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। नोएडा यातायात पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट के मुताबिक ट्विन टावर के आसपास वाले सभी मार्गों पर वाहनों के प्रवेष पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं सेक्टर 93ए से होकर गुजरने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एसक्सप्रेसवे को भी करीब एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा।

सुबह से ही पूरी तरह बंद रहेंगे ये मार्ग

  • एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा का रूट
  • एल्डेको चौक से सेक्टर-108 तक डबल रोड व सर्विस रोड
  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-92 रतिराम चौक तक डबल रूट
  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर
  • सेक्टर-128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन

  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक सिटी सेंटर, सेक्टर-71 से होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक एलिवेटेड रोड से सेक्टर-60 और सेक्टर-71 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड के फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर-82 कट के सामने नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक गेझा टी-पॉइंट, फेज-2 से गंतव्य की ओर जाएगा।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सामने और सेक्टर-132 में सर्विस रोड के सामने पूरी तरह से बंद रहेगा। यह यातायात सेक्टर-132 के अंदर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा।

पार्किंग की भी व्यवस्थाएं की गईं

  • फरीदाबाद फ्लाईओवर के नीचे और सेक्टर-128 से सेक्टर-93 तक उतरते समय फरीदाबाद फ्लाईओवर लूप के पास में स्थित जमीन पर ओवी वैन के लिए पार्किंग बनाई गई है।
  • मीडिया के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज लाल बत्ती के कोने पर सेक्टर-108 की ओर होगी।
  • सेक्टर-132 सर्विस रोड स्थित शीशे के भवन की पार्किंग में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन खड़े होंगे।
  • सेक्टर-108 के पास खाली मैदान में रिजर्व इमरजेंसी पार्किंग होगी।
  • फायर सर्विस/एम्बुलेंस वाहन सेक्टर-93 एल्डिको चौक और श्रमिक कुंज चौक सेक्टर-93 में होंगे।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 28, 2022 12:02 PM
संबंधित खबरें