बैंकॉक: थाईलैंड ने बुधवार को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे द्वारा देश में शरण मांगने की खबरों का खंडन किया है। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे राजपक्षे से राजनीतिक शरण मांगने के इरादे से देश की यात्रा करने का अनुरोध नहीं मिला है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक थाईलैंड मंत्रालय के प्रवक्ता तनी संगरत ने कहा राजपक्षे ने शरण नहीं मांगी है। उन्होंने अपनी यात्रा में शरण देने को नहीं कहा।
Thailand denies reports of ex-Lankan Prez Gotabaya seeking asylum
Read @ANI Story | https://t.co/nq4HjLl9fo
#Thailand #gotabayarajapaksha pic.twitter.com/fXCNqzcaEF— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2022
आगे प्रवक्ता ने कहा कि थाईलैंड में राजनयिक पासपोर्ट पर राजपक्षे के प्रवेश में कोई समस्या नहीं है। वह राजनयिक के तौर पर 90 दिनों तक रह सकते हैं। बता दें कि मालदीव के बाद थाईलैंड दूसरा दक्षिण पूर्व एशियाई देश होगा जहां राजपक्षे श्रीलंका से भागने के बाद अस्थायी आश्रय लेंगे।
कल जा सकते हैं बैंकॉक
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 11 अगस्त को पूर्व राष्टपति सिंगापुर से बैंकॉक जा सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति को पिछले महीने मालदीव से सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर 14 दिनों का यात्रा पास जारी किया गया था । उन्हें वहां दो सप्ताह तक रहने की अनुमति दी गई थी। श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने 15 जुलाई को राजपक्षे के आधिकारिक इस्तीफे की घोषणा की थी। गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने 21 जुलाई को संसद में मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या के समक्ष श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।