Raisina Dialogue: दिल्ली में रायसीना डायलाॅग के दूसरे दिन की शुरुआत क्वाड देशों की बैठक के साथ हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड देशों की बैठक में कहा कि एचएडीआर की पहल के तहत एक आतंकवाद विरोधी कार्य समूह और एसओपी बनाने पर सभी सदस्य सहमत हुए हैं। क्वाड में शामिल चारों देशों ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार का समर्थन किया है।
चुनौतियों का एक साथ करेंगे मुकाबला
वहीं अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्वाड में सदस्य देशों के आपसी सहयोग के सवाल पर कहा कि पहले की तुलना वैश्विक स्तर पर अब चुनौतियां बढ़ी है। हम चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।
वहीं जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयासी ने कहा कि क्वाड एक सैन्य गठजोड़ नहीं है। उन्होंने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक चीन अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों का पालन करता रहेगा। तब तक क्वाड आपसी सहयोग के लिए कार्य करता रहेगा।
और पढ़िए –Hijab Row: एग्जाम में हिजाब की अनुमति वाली याचिका पर होली बाद SC में सुनवाई संभव
Our meeting today reaffirms the Quad’s steadfast commitment to supporting a free and open Indo-Pacific, which is inclusive and resilient: Joint Statement- Quad Foreign Ministers’ Meeting pic.twitter.com/66fmy36Tsg
— ANI (@ANI) March 3, 2023
क्वाड सैन्य गठजोड़ नहीं
अमरीकी विदेश मंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गरीब देशों की मदद करने के लिए हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं। क्वाड के सैन्य गठजोड़ पर ब्लिंकन ने कहा कि हम आपसी सहयोग के लिए एक साथ एक मंच पर काम रहे हैं। यह गठजोड़ किसी भी तरह से सैन्य गठजोड़ नहीं है।
भारत बिना इंडो पैसिफिक का विकास संभव नहीं
वहीं क्वाड के अन्य सहयोगी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के बिना इंडो पैसिफिक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। भारत एक महत्वपूर्ण शक्ति है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें