---विज्ञापन---

अंतरिम बजट से भारतीय रेलवे को बड़ी उम्मीदें, 5 पॉइंट्स में जानें क्या हो सकता है खास

Railway Budget 2024 Interim Budget 2024 : देश में एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। इस बजट से भारतीय रेलवे को भी बड़ी उम्मीद है।

Edited By : Deepak Pandey | Jan 31, 2024 06:15
Share :
Budget 2024 Budget Expectations
बजट से आम आदमी से लेकर भारतीय रेलवे को बड़ी उम्मीद है।

Railway Budget 2024 Interim Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से देशवासियों को काफी उम्मीद है। अंतरिम बजट 2024-25 में देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेलवे को बड़ी सौगात मिल सकती है। रेलवे नेटवर्क, ट्रेनों की स्पीड-संख्या बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री इंडियन रेलवे का बजट बढ़ा सकती हैं।

वंदेभारत और अमृत भारत एक्सप्रेस पर विशेष फोकस

---विज्ञापन---

इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नई-नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे का विशेष फोकस वंदेभारत स्लीपर, अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे नई ट्रेनों की सुरक्षा पर है। एक्सपर्ट का मानना है कि इसके लिए वित्त मंत्री रेलवे को 3 लाख करोड़ रुपये का बजट दे सकती हैं।

अगले पांच साल में चलेंगी तीन हजार नई ट्रेनें

---विज्ञापन---

पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि आने वाले 5 सालों में 3000 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे की ओर से अपने नेटवर्क पर सेमी-हाई स्पीड प्रीमियम कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। बजट में इस बात का जिक्र हो सकता है।

तेजी से बिछाई जा रहीं रेलवे लाइनें

इंडियन रेलवे तेजी से नई लाइनों का जाल बिछा रहा है। जहां अबतक रेलवे नहीं पहुंच पाया है वहां भी रेलवे लाइनें बिछाई जा रही हैं। देश के कोने-कोने तक पहुंचना भारतीय रेलवे का लक्ष्य है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है।

स्वदेशी कवच सिस्टम पर भी विशेष ध्यान

जैसे-जैसे ट्रेनों की स्पीड बढ़ रही है, वैसे-वैसे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर भारतीय रेलवे का ध्यान स्वदेशी कवच सिस्टम पर है। इस सिस्टम में काफी खर्च आएगा, इसके लिए अलग से बजट मिल सकता है।

तैयार किया जा रहा अत्याधुनिक स्टेशन

साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से स्टेशनों पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक स्टेशन तैयार किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jan 31, 2024 06:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें