Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) काे किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफना दिया गया। केवल कुछ पारिवारिक लोगों के बीच महारानी का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस बीच चैपल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम था। हर एक आंख नम थी। ब्रिटेन के राष्ट्रगान के बीच महारानी को किंग चार्ल्स समेत परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। पहले रानी के ताबूत को धीरे-धीरे शाही तिजोरी में उतारा गया। किंग चार्ल्स ने अंतिम संस्कार में आए लोगों काे धन्यवाद दिया। विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में रानी के ताबूत को शाही तिजोरी में उतारने से पहले उनका मुकुट, ओर्ब और राजदंड हटा दिया गया था।
सेंट जॉर्ज चैपल में Committal Service शुरू की गई। फिर ताबूत को धीरे-धीरे Royal Vault में उतारा गया। महारानी को उनके दिवंगत पति के साथ ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा। इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की अंतिम विदाई में सोमवार देर शाम दो मिनट का मौन रखा गया। फिर अंतिम संस्कार सेवा ‘गॉड सेव द किंग’ पाठ के साथ समाप्त हुई। कुछ लोगों ने सड़कों पर लगी स्क्रीन पर अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण देखा।
अभी पढ़ें – Japan Earthquake: जापान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता
विश्वभर के यह दिग्गज पहुंचे थे
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी आदि विश्व के नेता शामिल हुए थे। महारानी के ताबूत वेस्टमिंस्टर एब्बे से ग्रेट वेस्ट डोर से बाहर ले जाया गया था। फिर वेलिंगटन आर्क तक जुलूस के लिए तैयार स्टेट गन कैरिज पर वापस रखा गया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस जॉन ने प्रार्थना की थी। उन्होंने अपनी प्रार्थना में सुसमाचार के ग्रंथ से दूसरा वचन पढ़ा। जिसमें यीशु मसीह के अपने अनुयायियों को स्वर्ग में एक स्थान की प्रतिज्ञा के बारे में बताते हैं। पूरे ब्रिटेन में इसका लाइव प्रसारण किया गया।
Following the state funeral attended by thousands at Westminster Abbey, a smaller congregation gathered to pay a more personal goodbye to Queen Elizabeth II at Windsor Castle, where her late husband, parents and sister are also interred.
Full story: https://t.co/9q7Ig0LqLd pic.twitter.com/BTMgjTUQx4
— AFP News Agency (@AFP) September 19, 2022
पसंदीदा घोड़ा भी पहुंचा था
महारानी का पसंदीदा घोड़ा और उनके डॉगी भी उन्हें अंतिम विदाई देने जुलूस के साथ विंडसर तक आए थे। जानकारी के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के करीब 2000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। इनमें कई देशों के राष्ट्र प्रमुख, राज परिवार के सदस्य, राजनेता, उद्योगपति और दूसरे क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। अंतिम संस्कार में भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन व उनकी पत्नी जिल बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एडर्न और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी एलबेनिस भी शामिल हुए। इसके अलावा तुर्की, इजरायल और तमाम कॉमनवेल्थ देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल रहे।