नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा विज्ञान भवन में 30-31 जुलाई 2022 तक जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की पहली राष्ट्रीय स्तर की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक डीएलएसए में एकरूपता और समकालिकता लाने के लिए एक एकीकृत प्रक्रिया के निर्माण पर विचार करेगी।
बता दें कि देश में कुल 676 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSAs) हैं। वे जिला न्यायाधीश के नेतृत्व में होते हैं जो प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। डीएलएसए और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए) के माध्यम से नालसा द्वारा विभिन्न कानूनी सहायता और जागरूकता कार्यक्रम लागू किए जाते हैं।
PM Narendra Modi to address the inaugural session of First All India District Legal Services Authorities Meet in New Delhi tomorrow, 30th July. pic.twitter.com/SUl0x327vI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 29, 2022
डीएलएसए नालसा द्वारा आयोजित लोक अदालतों को विनियमित करके अदालतों पर बोझ को कम करने में भी योगदान करते हैं।