नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास का दौरा किया और गणेश चतुर्थी के अवसर पर ‘आरती’ की। इससे पहले दिन में, प्रधान मंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक साझा किया और ट्विटर पर लिखा, “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहे।”
अभी पढ़ें – राहत भरी खबर, 100 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया रेट
PM Modi performs 'aarti' at Piyush Goyal's residence on Ganesh Chaturthi
Read @ANI Story | https://t.co/GQa7398yP6#GaneshChaturthi #GaneshChaturthi2022 #PMModi #NarendraModi pic.twitter.com/9vQZXBNPwY
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी और नागरिकों के जीवन में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “गणेश चतुर्थी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मैं कामना करता हूं कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रसार हो,
अभी पढ़ें – ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है ‘नुआखाई’ पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर कहा “सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया!” गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें हजारों भक्त मंदिरों और ‘गणेशोत्सव पंडालों’ में अपनी प्रार्थना करने के लिए आते हैं।
बता दें गणेश चतुर्थी का उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ और यह 9 सितंबर को समाप्त होगा। समाप्ती में गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। यह त्यौहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है। पिछले दो साल कोरोना महामारी के चलते इस पर प्रतिबंध रहा था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें