Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन में एक बार फिर अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। संसद के दोनों सदनों में पिछले दो दिनों से इस मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। हंगामे के कारण मंगलवार की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, gather for a meeting at Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge's Parliament chamber over the Adani Group issue. pic.twitter.com/MHu9cLZkOA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 15, 2023
कार्यवाही शुरू होने से पहले पार्लियामेंट ऑफिस में विपक्ष के 18 दलों की बैठक हुई। इसमें अडाणी मामले पर JPC की मांग और विपक्ष के नेताओं पर ED और CBI की कार्रवाई को लेकर सरकार पर और दबाव बनाने पर सहमति बनी। विपक्षी दल आज ED ऑफिस तक पैदल मार्च करेंगे और जांच एजेंसी को अडाणी मामले की शिकायत करेंगे।
बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ा हुई है तो विपक्ष अडाणी के मुद्दे पर केन्द्र को लगातार घेर रहा है।आधिकारिक सूत्रों की मानें तो आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता एक बार फिर बैठक करेंगे।
थरूर बोले- पीएम ने राहुल से बढ़कर बयान दिए
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार दो दिनों से संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है। इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी की जरूरत हो। प्रधानमंत्री ने विदेशों में राहुल से कहीं ज्यादा बढ़कर बयान दिए हैं। विदेशों में इस तरह की चर्चाओं की शुरुआत भाजपा ने की है, कांग्रेस ने नहीं।
जयराम रमेश ने पीएम पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष को पीएम से जुड़े अडानी महा घोटाले के लिए JPC की मांग रखने तक की इजाजत नहीं दे रही है। जिसका परिणाम है कि संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वो BJP और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।