---विज्ञापन---

NPS के नियमों में एक फरवरी से होगा बदलाव, क्या आपको पता हैं ये बातें?

NPS withdrawal rule: एक फरवरी से एनपीएस से पैसे निकालने के नियम बदल जाएंगे। PFRDA ने एनपीएस से निकासी के नए नियम पेश किए हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 18, 2024 18:58
Share :
NPS withdrawal rule change
NPS से पैसे निकालने के बदल जाएंगे नियम

NPS withdrawal rule changes: एक फरवरी से एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के नियम बदल जाएंगे। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के मुताबिक, अब एनपीएस खाते से 25 फीसदी से ज्यादा की राशि नहीं निकाली जा सकती। इस राशि में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का पैसा शामिल होगा। खाते से निवेश के दौरान केवल तीन बार आंशिक निकासी की जा सकती है।

तीन साल के बाद निकाली जा सकती है 25 फीसदी राशि

---विज्ञापन---

एनपीएस से 25 फीसदी राशि तीन साल के बाद कभी भी निकाली जा सकती है। इसके लिए तीन साल तक इसमें निवेश करना होगा। बच्चों की पढ़ाई, विवाह, घर खरीदने, बीमारी का इलाज करने, कोई स्टार्टअप शुरू करने या किसी भी इमरजेंसी पर एनपीएस से 25 फीसद तक की राशि निकाली जा सकती है।

तीन साल तक एनपीएस का सदस्य होना जरूरी

---विज्ञापन---

एनसीपी से खाताधारक तभी पैसा निकाल सकते हैं, जब वे अकाउंट खुलने के बाद तीन साल तक इसके सदस्य हों। एनपीएस खाते से 25 फीसदी से ज्यादा की राशि नहीं निकाली जा सकती। खाताधारक केवल तीन बार ही खाते से आंशिक निकासी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सावधान! FasTag Scam से खाली हो सकता है बैंक खाता, इन 5 बातों का रखें ख्याल

एनपीएस से पैसे कैसे निकालें?

एनपीएस से पैसे निकालने के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी के प्रतिनिधि सरकारी नोडल अधिकारी के जरिए रिक्वेस्ट की जा सकती है। इसमें आप पैसे किसलिए निकालना चाहते हैं,  इसकी वजह और अन्य जानकारी देनी पड़ेगी। अगर खाताधारक बीमार है तो उसकी जगह पर परिवार का कोई अन्य सदस्य या नॉमिनी रिक्वेस्ट कर सकता है।

एनपीएस क्या है?

बता दें कि एनपीएस भारत सरकार का कार्यक्रम है। यह पीएफआरडीए की देखरेख में संचालित होता है। एनपीएस इक्विटी, सरकारी प्रतिभूतियों के अलावा कारपोरेट बॉन्ड जैसी विभिन्न जगहों पर पैसा निवेश करता है।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: ईपीएफओ का बड़ा ऐलान, DOB के लिए आधार कार्ड नहीं होगा कोई Proof!

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Jan 18, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें