Rajasthan Nagaur Murder Case : राजस्थान से हत्या की एक बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी ने पहले नाबालिग बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को गड्ढे में दफना दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव बरामद किया। अब आरोपी के खिलाफ भजन लाल शर्मा का बुलडोजर गरजा है।
11वीं में पढ़ने वाला 17 साल का नाबालिग छात्र अपने परिवार के साथ नागौर शहर में रहता था। छात्र 19 जनवरी को स्कूल गया, लेकिन वह घर नहीं लौटा। इसके बाद घरवालों ने थाने में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश तेज कर दी।
यह भी पढ़ें : चाची की हत्या का आरोपी जयपुर पुलिस के रिमांड पर; शव के 10 टुकड़े किए, अब तक 8 पार्ट्स बरामद
#WATCH | Rajasthan: The house of a murder accused was razed in Nagaur (05/02) pic.twitter.com/L90LZVASO8
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2024
Omprakash, CO, Nagaur says, "A minor child was killed by the accused, he dug a hole and hid the body in it. The body was recovered after 14 days…govt and the administration took this decision, which was carried by Police today" https://t.co/cGB4RnYcLC pic.twitter.com/LGjgmYmUBU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2024
पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने छापेमारी की और कई संदिग्धों को उठाया। जब पुलिस ने शक के आधार पर रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि हां, उसने ही बच्चे की हत्या की है। इसके बाद उसने प्लास्टिक में शव को भरा और फिर उसे गोबर के ढेर में छिपा दिया।
आरोपी की निशानदेही पर शव हुआ बरामद
हत्या के 14 दिन के बाद पुलिस ने पूरे केस को सुलझा दिया और आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: पुलिसकर्मी ने नाबालिग को कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म
गड्ढा करके उसमें शव को छिपाया गया था
इसे लेकर नागौर के सीओ ओमप्रकाश ने मीडिया से कहा कि आरोपी ने पहले एक नाबालिग बच्चे का मर्डर किया और फिर एक गड्ढा खोदकर उसमें शव को छिपा दिया। इसके बाद शासन और प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया, जिसे आज अमल में लाया गया है।
प्रशासन ने आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया
हत्या के बाद आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर प्रशासन की टीम पहुंच गई। तहसीलदार ने आरोपी के घर पर एक नोटिस चस्पा किया। इस नोटिस में लिखा था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया। इसके बाद प्रशासन ने सोमवार को सरकारी जमीन पर बने आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया। करीब दो घंटे तक बुलडोजर चला और सारा अतिक्रमण हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान एमडीएम, तहसीलदार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी की टीम मौजूद थी।