IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया इस समय पर्थ में जमकर तैयारी कर रही है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। वहीं। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। विराट कोहली ने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 20 की औसत से ही रन बनाए हैं। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। इसी बीच मिचेल मार्श ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
मार्श ने कोहली को लेकर कही ये बात
विराट कोहली भले ही इस समय फॉर्म में ना चल रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 हंड्रेड और 4 फिफ्टी भी निकली हैं। उनके इस शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए मिचेल मार्श ने उन्हें आउट करने को लाकर एक नया प्लान बनाया है।
Glimpses of Virat Kohli batting from Practice Match 🔥 pic.twitter.com/DaS86TqQkW
---विज्ञापन---— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 16, 2024
उन्होंने कहा, “अगर पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली 30 रन के अंदर आउट नहीं होते हैं तो वो उन्हें कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करेंगे ताकि उनका ध्यान भटके और वो आउट हो जाए। वहीं कोहली को आउट करने को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कहा, “कोहली को हमें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालना होगा ताकि उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके। अगर हमने उन्हें गेम आने का मौका दिया तो वो बेहद खतरनाक खिलाड़ी बन जाएंगे।”
‘मैं सिर्फ गेंदबाजी करूंगा’
टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ अपने प्लान को लेकर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, “मैंने उनके खिलाफ एक और चैलेंज के लिए तैयार हूं। मैं उन्हें उकसाने की कोशिश नहीं करूंगा, बस गेंदबाजी करने के दौरान उनसे बात करूंगा।” फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि विराट कोहली कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को काउंटर करता हैं।
The West Australian Newspaper for Tomorrow
– The G.O.A.T🐐🔥 pic.twitter.com/x02tKYSxjq
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 16, 2024