मुंबई: नासिक में बस में आग लगने की दूसरी घटना। स्टेट ट्रांसपोर्ट की चलती बस में लगी आग लग गई। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल के पास न्यू तिलक नगर इलाके में दोपहर करीब 2:43 बजे लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियां मौके पर। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
महाराष्ट्र: नासिक में बस में आग लगने की दूसरी घटना। स्टेट ट्रांसपोर्ट की चलती बस में लगी आग
किसी के भी घायल होने की खबर नहीं#Maharashtra #NashikBusFire pic.twitter.com/8gUCTtfSqc
— News24 (@news24tvchannel) October 8, 2022
इससे पहले महाराष्ट्र नासिक में एक बस दुर्घटना में 12 लोगों के मारे गए हैं। बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर से बस के अगले हिस्से में आग लग गई। जिससे बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोग जिंदा जल गए। इनके अलावा, 38 यात्री जख्मी हुए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि 38 अन्य घायल हो गए और शहर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीएमओ ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।










