Harda Firecracker Factory Explosion Latest Update : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से लोगों की रूह कांप गई। धमाके से आसपास के घरों में आग लग गई है। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 175 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को सिलसिलेवार धमाका हुआ। विस्फोट का मलबा आसपास के घरों में जा गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। जब यह घटना हुई उस वक्त मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही थे। पटाखों के विस्फोट में लोगों के चिथड़े उड़ गए। अस्पताल में भर्ती घायलों में किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर। वे विकलांग हो गए।
यह भी पढ़ें : हरदा से पहले के वो 4 हादसे, जब जल उठा मध्य प्रदेश, एक में गई थी 79 लोगों की जान
#WATCH | Morning visuals of the firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh where a massive explosion took place yesterday affecting the nearby houses.
---विज्ञापन---11 people have died in the incident so far. pic.twitter.com/GXZ7FLmrOb
— ANI (@ANI) February 7, 2024
हादसे की चपेट में आए आसपास के लोग
हरदा हादसे से कई किलोमीटर तक धरती कांप उठी। लोगों को ऐसा लगा कि भूकंप आया है। पटाखा फैक्ट्री के आसपास मौजूद घरों के लोग भागने लगे। स्थिति यह थी कि फैक्ट्री से दूर खड़े लोगों तक विस्फोट का मलबा पहुंच रहा था। जब रेस्क्यू टीम ने फैक्ट्री से मजदूरों को निकाला तो वे बुरी तरह झुलस हुए थे। कई मजदूरों के अंग कट गए थे।
"हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे"
◆ हरदा की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव#MadhyaPradesh | #Harda | @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/A4D9M8vVh8
— News24 (@news24tvchannel) February 6, 2024
दिल्ली भागने के फिराक में था पटाखा फैक्ट्री संचालक
पुलिस ने हरदा हादसे के गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 308, 34 और 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक सोमेश अग्रवाल, बेटे राजेश अग्रवाल और एक अन्य रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फैक्ट्री संचालक अपने बेटे के साथ दिल्ली भागने के फिराक में था।
यह भी पढ़ें : हरदा की पटाखा फैक्ट्री का मालिक कौन? प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
Dozens feared dead following a major blast at an illegal fire-cracker factory at #Harda district of #MadhyaPradesh. As per officials, 4 of around 25 people sent to the hospital have been declared dead.#Blast
pic.twitter.com/6oVbhYTCcN— Gega Updates™ (@gegaupdates) February 6, 2024
हरदा में चलती हैं कई अवैध फैक्ट्रियां
हरदा में पटाखा की कई अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं, लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। विस्फोट के बाद आग और न फैल जाए, इसलिए प्रशासन ने पूरे इलाकों को खाली करा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के घरवालों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
मंगलवार को छुट्टी के बाद काम कर रहे थे मजदूर
मजदूरों का कहना है कि फैक्ट्री में मंगलवार को छुट्टी के बाद भी कुछ लोग काम करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि पहले छोटा धमाका हुआ, जिससे मजदूर फैक्ट्री से भागकर बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद मजदूरों ने अंदर जाकर देखा कि क्या हुआ है। फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ और एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस धमाके से उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला और वे अंदर ही फंस गए।