---विज्ञापन---

Budget Session: हंगामे के बीच दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित, सांसदी जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल, मीटिंग में शामिल हुए

Budget Session: संसद बुधवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। यह बजट सत्र के दूसरे चरण का 12वां दिन था। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक और उसके बाद 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 29, 2023 17:42
Share :
Parliament Budget Session, Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Budget Session: संसद बुधवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। यह बजट सत्र के दूसरे चरण का 12वां दिन था। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक और उसके बाद 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।

बता दें कि दूसरे चरण में अब संसद की कार्यवाही कुल 3 घंटे 21 मिनट और 30 सेकेंड ही चली है। सांसदी भंग किए जाने के बाद राहुल गांधी भी बुधवार को पहली बार संसद पहुंचे। वे यहां करीब आधा घंटे रहे और कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने के बाद मां सोनिया गांधी के साथ वापस चले गए।

---विज्ञापन---

बता दें कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले बयान के लिए मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट से दो साल की सजा हुई थी। 24 मार्च को उन्हें संसद सदस्य होने से अयोग्य कर दिया गया था।

खड़गे बोले- पीएम मोदी खुद भ्रष्ट हैं

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद भ्रष्ट हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। JPC का गठन नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40% की सरकार है और भाजपा को इसमें महारत हासिल है। उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिनके यहां से 8-10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो भाजपा उसे बहुत बड़ा मुद्दा बना लेती है। भाजपा ED को बुला लेती है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है। कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर थामे हुए धरना दिया।

बता दें कि मंगलवार को दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाई थी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने राहुल और अडाणी मामले को लेकर वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दी। कुछ सांसदों ने स्पीकर के सामने आकर काले कपड़े दिखाए। इसके बाद सदन को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

दूसरा चरण चढ़ा हंगामे की भेंट 

बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू हुआ था। पिछले दस दिन में संसद की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी विपक्ष सांसदों ने राहुल गांधी के निलंबन का मुद्दा और जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

दरअसल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के प्रति और ज्यादा हमलावर हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने भी अपने रूख पर अड़ी है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़ी है। इसके साथ ही कई पार्टियां भी सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार पर हमलावर है।

बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू हुआ था। बुधवार को बजट सत्र का 12वां दिन है। बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरूआती दिनों से लेकर अब तक भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। मोदी सरकार राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान को लेकर उनसे माफी की मांग को लेकर अड़ी हुई है, जबकि कांग्रेस अडाणी मामले में जेपीसी जांच की लगातार मांग कर रहा है।

संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी और अडाणी मुद्दे को लेकर गतिरोध जारी है। बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक लोकसभा की कार्यवाही 3 घंटा और 21 मिनट 30 सेकंड ही चल पाई।

Parliament Budget Session: कब-कब कितनी देर चली सदन की कार्यवाही

13 मार्च को लोकसभा की कार्यवाही 17 मिनट ही चल पाई थी। इसके बाद 14 मार्च को 10 मिनट, 15 मार्च को 15 मिनट, 16 मार्च को मात्र 3 मिनट, 17 मार्च को 21 मिनट, 18, 19 और 20 मार्च को 14 मिनट ही चल पाई थी।

21 मार्च को विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 30 मिनट ही चल पाई। 22 मार्च को विभिन्न सदस्यों के प्रस्ताव के बाद सदन में एक दिन का अवकाश का घोषित किया गया था।

23 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता मामले में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 23 मिनट, 24 मार्च को 45 मिनट ही चल पाई। हंगामे के चलते सदन को एक बार फिर 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 27 मार्च को 10 मिनट और 28 मार्च को कुल 6 मिनट ही चल पाई।

कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

इससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में मंगलवार को मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। कांग्रेस नेता मशाल जुलूस लेकर जैसे ही लाल किले के पास पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने पी चिदंबरम, हरीश रावत जैसे नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।

मंगलवार को हुई थी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद परिसर में हुई थी। बैठक की शुरुआत बीजेपी सांसदों की ओर से पीएम मोदी को पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बधाई देने के साथ हुई। पीएम मोदी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में पार्टी की जीत के लिए पार्टी नेताओं ने सम्मानित किया।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जितना अधिक सफलता का स्वाद चखती रहेगी, दूसरी ओर से हमले उतने ही बढ़ेंगे। कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। पीएम मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध बना हुआ है जिसमें विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है और भाजपा ने प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 29, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें