Land For Job Scam: रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में बुधवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पेशी के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपियों की चार्जशीट कॉपी देने को कहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 मई को होगी। हालांकि इस दौरान लालू प्रसाद यादव नहीं दिखे।
इससे पहले 15 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें तीनों को 50 हजार रूपये मुचलके पर जमानत दे दी थी।
10 मार्च को ईडी ने की थी छापेमारी
Court asks CBI to provide copy of charge sheets to all the accused. The matter will be heard on May 8 in Rouse Avenue Court.
— ANI (@ANI) March 29, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले सीबीआई की एक टीम लालू यादव के पटना आवास पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने 10 मार्च को लालू परिवार के करीबियों समेत कई लोगों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के बाद ईडी ने प्रेस वार्ता में बताया कि छापेमारी में 1 करोड़ रुपये की नकदी, डेढ़ किलो से ज्यादा के सोने के गहने, 540 ग्राम सोना, अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें बरामद हुई।
यह है मामला
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी के बदले उनसे जमीन ली थी। जिसको लेकर सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई ने पिछले साल इस मामले को लेकर चार्जशीट दखिल की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रेलवे की प्रक्रिया का उल्लंघन करके अवैध तरीके से नियुक्तियां की गई थी।