TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अयोध्या में खुलेगा KFC रेस्टोरेंट!, सरकार ने क्या रखी शर्त

KFC Open in Ayodhya : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां तेजी से कारोबार बढ़ रहा है। नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल कंपनियां भी अयोध्या आना चाहती हैं।

अयोध्या में खुल सकते हैं केएफसी के रेस्टोरेंट।
KFC Open in Ayodhya : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भीड़ बढ़ गई है। देश के कोने-कोने से लाखों लोग रोजाना रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कारोबारियों की नजर अयोध्या पर है। अमेरिकी फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी केएफसी (kentucky Fried Chicken) भी अयोध्या में अपनी दुकान खोलना चाहती है। केएफसी चिकन के लिए फेसम है। देशभर से 2 लाख से अधिक रामभक्त प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कारोबार भी बढ़ रहा है। भक्तों के रहने और खाने के लिए होटलों और रेस्टोरेंट्स की संख्या बढ़ रही है। देश के साथ साथ विदेश की कंपनियां भी अयोध्या आना चाहती हैं। यूएस की कंपनी केएफसी भी राम की नगरी में अपना रेस्टोरेंट खोलने का प्लान बना रही है। यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir से लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए BJP ने क्या बनाया मास्टरप्लान, हुआ ऐलान मांस-मदिरा मुक्त घोषित है अयोध्या राम नगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित किया गया है। यहां ना तो कोई शराब और मांस बेच सकता है और ना ही कोई पी या खा सकता है। अयोध्या में दोनों पर रोक है। डोमिनोज की सफलता के बाद अयोध्या के एक अधिकारी ने केएफसी का एक आउटलेट खोलने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि केएफसी को शर्त के आधार पर रेस्टोरेंट खुलने की अनुमति मिल सकती है। केएफसी को जमीन देन के लिए तैयार है सरकार अयोध्या के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि हम केएफसी को जमीन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन केएफसी के रेस्टोरेंट में सिर्फ शाकाहारी चीजें ही बिकेंगी। उन्होंने केएफसी का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ एक ही प्रतिबंध है कि केएफसी के रेस्टोरेंट में मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाना चाहिए। यह भी पढे़ं : Ayodhya Ram Mandir शुरू होते ही रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन का बड़ा ऐलान पीएम मोदी ने 22 जनवरी को किया था राम मंदिर का उद्घाटन आपको बता दें कि सिर्फ अयोध्या में ही नहीं, बल्कि हरिद्वार की सीमा के अंदर भी मांस पर प्रतिबंध है। इसकी वजह से शहर से बाहर हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर केएफसी के रेस्टोरेंट खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया था। अयोध्या को एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। क्या है केएफसी केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) एक रेस्टोरेंट हैं, जहां फास्ट फूड मिलता है। चिकन के लिए केएफसी काफी प्रसिद्ध है। यूएस के राज्य केंटुकी में केएफसी का हेड ऑफिस है। अगर फास्ट फूड की बिक्री के आधार पर देखें तो मैकडॉनल्ड्स के बाद केएफसी दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.