झारखंड: झारखंड के ताजा राजनीतिक हलचल पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने निशाना साधा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मीडिया में दिए बयान में कहा झारखंड ने झामुमो को बहुत उम्मीद और भरोसे के साथ चुना था ।लेकिन जब से वे सत्ता में आए उन्होंने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को लूटना शुरू कर दिया। आज जो हो रहा है उसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह खुद सोरेन सरकार है।
अभी पढ़ें – बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा हैदराबाद में दोबारा गिरफ्तार, दो दिन पहले मिली थी जमानत
Jharkhand had chosen JMM with a lot of hope&trust but ever since they came to power, they started looting state's natural resources…If someone's responsible for what's happening today, it's Soren Govt itself. It's in trouble due to its own misdeeds: Ex-Jharkhand CM Raghubar Das https://t.co/VrfjHvwNiO pic.twitter.com/oFai51hoFt
— ANI (@ANI) August 25, 2022
अभी पढ़ें – UP Bjp President: मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ा चुनाव, जानिए कौन हैं भूपेंद्र चौधरी?
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन को गुरुवार सुबह बड़ा झटका लगा है। सूत्रों का दावा है कि चुनाव आयोग ने सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अवैध खनन मामले से तार जुड़ने के आरोप में सोरेन की सदस्यता रद्द की गई है। इस संबंध में आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखा है। राज्यपाल बैस जो दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर थे, झारखंड की राजधानी रांची पहुंच चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सोरेन की सदस्यता रद्द की जा सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें