रांची: झारखंड में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। यहां हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में अयोग्य घोषित कर दिया है। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन झामुमो और कांग्रेस विधायकों के साथ खूंटी जिले के लतरातू बांध के पास नाव की सवारी करते हुए देखे गए।
Jharkhand CM Hemant Soren is seen taking a boat ride near Latratu dam in Khunti district along with JMM & Congress MLAs pic.twitter.com/tqunmPXEeh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 27, 2022
कुर्सी जाने का खतरा
इससे पहले सीएम आवास पर बैठक के बाद 3 बसों में सवार होकर 39 विधायक निकल गए हैं। बता दें कि हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में अयोग्य घोषित कर दिया है। सीएम की कुर्सी जाने का खतरा है। राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को अयोग्यता आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे और इसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
विधायकों को व्हिप जारी किया जाएगा
सारी संभावनाओं को चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है। क्योंकि अगर किसी भी तरह की ऐसी स्थिति बनती है और बाद में उन्हें फ्लोर टेस्ट करना पड़े तो उससे पहले विधायकों को व्हिप जारी किया जाएगा और बाद उन्हें वापस रांची लाया जा सके।