---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

‘मैं आंसू नहीं बहाऊंगा’, हेमंत सोरेन ने क्यों कहा- राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा

Jharkhand Floor Test : झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बहुमत सिद्ध कर पाएगी या नहीं, इसका आज विधानसभा में फैसला हो जाएगा।

Author Published By : Deepak Pandey Updated: Feb 5, 2024 13:46
Hemant Soren In Jharkhand assembly
पूर्व सीएम ने झारखंड विधानसभा को किया संबोधित।

Jharkhand Floor Test : झारखंड में चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक मौजूद हैं। सीएम चंपई सोरेन के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप सिद्ध हो गया तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने हार नहीं मानी है। अगर उन्हें लगता है कि मुझे जेल में डालकर सफल हो जाएंगे तो यह झारखंड है, जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘हेमंत हैं तो हिम्मत है’, चंपई सोरेन ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

वक्त के लिए रखूंगा आंसू : पूर्व सीएम

उन्होंने आगे कहा कि मैं बिल्कुल आंसू नहीं बहाऊंगा, वक्त के लिए आंसू रखूंगा। आप लोगों के लिए आंसू की कोई अहमियत नहीं है। मैं समय आने पर इन लोगों के एक-एक सवालों और षड्यंत्रों का जवाब दूंगा।

आरोप सिद्ध हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति  : हेमंत सोरेन

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मुझे साढ़े आठ एकड़ भूमि घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उन लोगों में हिम्मत है तो मेरे नाम पर दर्ज जमीनों के कागजात दिखा दे। अगर यह आरोप सिद्ध हो गया तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा।

चंपई सोरेन ने पेश किया विश्वास मत का प्रस्ताव

आपको बता दें कि अदालत ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दी थी। इसके बाद ईडी की टीम उन्हें लेकर विधानसभा पहुंची। फ्लोर टेस्ट के लिए जेएमएम-कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सारे विधायक भी पहुंच गए हैं। साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेता भी आए हैं। सीएम चंपई सोरेन ने विशेष सत्र में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश कर दिया है।

First published on: Feb 05, 2024 01:13 PM

संबंधित खबरें