जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक आतंकी हमले को विफल कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, सेना के तीन जवानों की भी मौत हो गई और गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए।
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि “आतंकियों ने राजौरी के दारहल इलाके के परगल में सेना के शिविर की बाड़ को पार करने की कोशिश की”। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद दो आतंकवादी मारे गए।
नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक ट्वीट में कहा कि “परगल राजौरी में अंधेरे में एक चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों का पता लगाया गया और सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराया गया है।”
Subedar Rajendra Prasad, Rifleman Manoj Kumar and Rifleman Lakshmanan D lost their lives while neutralising two terrorists who carried out a suicide attack on an Army company operating base 25 km from Rajouri. https://t.co/pXJONGIFAa pic.twitter.com/6b8vVD4uJw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 11, 2022
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने कहा था कि मुठभेड़ बडगाम के वाटरहेल इलाके में शुरू हुई थी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में फंसने वाले बंदूकधारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)/लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंधित आतंकवादी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी दावा किया कि मुठभेड़ के दौरान राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकवादी लतीफ राथर भी फंस गया था।
कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया था, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के 03 आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंस गए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।”
इससे पहले रविवार को, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने बडगाम इलाके में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम बडगाम निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है।
श्रीनगर पुलिस और 2RR की संयुक्त टीम ने लवयपुरा में गिरफ्तारियां कीं। अधिकारियों ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की जिसमें 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन और 50 राउंड शामिल हैं। आतंकी के पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं।