नई दिल्ली: हैदराबाद में माहौल गर्म है। हैदराबाद के एक इन्फ्लुएंसर और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले सैयद अब्दाहु कशफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। सैयद अब्दाहु कशफ ने बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा के खिलाफ आपत्तिजनक नारा दिया था। उन्होंने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ नारे का समर्थन किया था।
वीडियो के वायरल होने के बाद सैयद अब्दहू कशफ के ख़िलाफ़ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। सोमवार की रात अब्दाहू कशफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह सर तन से जुदा के नारे लगाते हुए और लोगों से हैदराबाद में दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी कार्यालय के बाहर बीजेपी विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखने का आग्रह करते हुए देखा गया।
https://twitter.com/syedKashaf95/status/1561948272003932161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561948272003932161%7Ctwgr%5E9b22145de07391a2fda14b445a92070098f43c07%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fman-arrested-for-raising-sir-tan-se-juda-slogan-from-hyderabad-against-bjp-suspended-mla-t-raja-singh-au489-1419114.html
टी राजा हुए गिरफ्तार
बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पैगंबर मोहम्मद पर किए विवादित टिप्पणी के बाद से हैदराबाद में तनाव का माहौल है। राजा के बयान के बाद 23 अगस्त से हैदराबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जमानत के विरोध में उग्र लोगों ने जगह जगह रातभर प्रदर्शन किया।
टी राजा सिंह को पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे के बाद स्थानीय अदालन ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद जारी विरोध के बाद टी राजा को दोबारा उन्हें अरेस्ट किया गया है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टी राजा को किस केस में अरेस्ट किया गया है।
सोमवार रात से ही हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। तब सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलने पर मंगलवार रात को भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए।