---विज्ञापन---

गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के जम्मू कश्मीर के दौरे पर, देंगे कई योजनाओं की सौगात

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से मिशन कश्मीर पर जा रहे हैं। उनका ये जम्मू-कश्मीर दौरा तीन दिन का रहेगा। अमित शाह शाम 5 बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे। तीन दिन के दौरे में अमित शाह कई विकास कार्यों की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे। […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 3, 2022 13:40
Share :
Amit Shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से मिशन कश्मीर पर जा रहे हैं। उनका ये जम्मू-कश्मीर दौरा तीन दिन का रहेगा। अमित शाह शाम 5 बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे। तीन दिन के दौरे में अमित शाह कई विकास कार्यों की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे। वहां वह अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे। जहां केंद्र शासित प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर चर्चा की जाएगी।

अभी पढ़ें पीएम मोदी ने अखिलेश से जाना मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

---विज्ञापन---

इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है।

अभी पढ़ें सीएम योगी ने किया अखिलेश यादव को फोन, पूछा मुलायम सिंह यादव का हाल

---विज्ञापन---

वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। जगह-जगह नाके लगाकर सेना और SOG टीम वाहनों को चेकिंग कर रही है। राजौरी में शाह की रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है। जम्मू और श्रीनगर शहर के अलावा बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और गश्त बढ़ा दी हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 03, 2022 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें