Harda Firecracker Factory Blast Latest Update : मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में अभी तक पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई है। मलबे में अब भी आग धधक रही है और बीच-बीच में विस्फोट हो रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन मलबे के ढेर को हटा रहा है।
हरदा हादसे के 18 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पा सकी है। जहां-जहां पानी नहीं पहुंच पाया है, वहां अभी भी आग धधक रही है। दलकम विभाग के कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। साथ ही मलबे में बचे बारूदों से रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री के मलबे को हटाकर शवों को ढूंढा जा रहा है।
यह भी पढे़ं : हरदा विस्फोट में किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर, लोगों के उड़े चिथड़े
#WATCH | Morning visuals of the firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh where a massive explosion took place yesterday affecting the nearby houses.
---विज्ञापन---11 people have died in the incident so far. pic.twitter.com/GXZ7FLmrOb
— ANI (@ANI) February 7, 2024
हरदा हादसे का सामने आया अपडेट वीडियो
हरदा हादसे के एक दिन के बाद का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फैक्ट्री के मलबे से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। मलबे के पास दमकल की कई गाड़ियां खड़ी हैं। रेस्क्यू टीम के कर्मी मलबे को हटाकर लोगों को तलाश कर रहे हैं। जहां आग नहीं बुझी है, वहां पानी डाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हरदा में ब्लास्ट के बाद लोगों ने पेश की मिसाल, सड़क पर उतरकर संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो
बुलडोजर से हटाया जा रहा मलबा
बुलडोजर से मलबे को हटाया जा रहा है। NDRF और SDRF की टीमों के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। आसपास के घरों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
हरदा में अब भी चल रही हैं कई अवैध फैक्ट्रियां
हरदा जिले में कई अवैध पटाखा फैक्ट्रियां चल रही हैं। इस हादसे के बाद पुलिस ने अवैध फैक्ट्री के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में 11 मजदूरों की जान लगी गई है, जबकि 175 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।