पालघर: पालघर जिले के वसई इलाके में एक पावर कंपनी में बुधवार दोपहर भीषण आग गई है। आग लगने से 3 लोगों की मौत और 8 लोग के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
अभी पढ़ें – Ammonia Gas Leak: बालासोर में फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से ज्यादा मजदूर बीमार
Maharashtra | Three people dead, eight seriously injured in the fire due to boiler explosion at a factory in Vasai area of Palghar district, says the Fire Dept. pic.twitter.com/A92CjjKSJG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 28, 2022
जानकारी के मुताबिक वसई इलाके में स्तिथ कॉस पावर इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में बॉयलर फटने से आग लगी है। जब आग लगी तो बड़ी संख्या में कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे।
अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: आरोपियों को नहीं मिली जमानत, कोटद्वार के सभी वकीलों ने लिया बड़ा फैसला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज धमाके के बाद बॉयलर फट गया। बहुत तेजी से आसपास आग फैल गई। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल मौके पर बचाव अभियान चला रहा है। बॉयलर फटने के कारण व अन्य एंगलों से मामले की जांच की जा रही है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें