Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक बार फिर भूकंप में तेज झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद डरे सहमे लोग रिहाइशी इमारतों से बाहर आ गए। नेशनल सेंटर फाॅर सिस्मोलाॅजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। वहीं हरियाणा का फरीदाबाद भूकंप का केंद्र था। दिल्ली एनसीआर में रविवार दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर धरती हिली। रविवार और नवरात्रि का दिन होने से अधिकांश लोग घरों में ही थे। जैसे ही धरती हिली तो हाईराइज सोसायटी में रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। बता दें कि इस सप्ताह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार 5.8 तीव्रता का भूकंप सबसे तेज माना जाता है।
Earthquake of magnitude 3.1 strikes Delhi-NCR
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/t1TgVW6QAR#Earthquake #DelhiNCR pic.twitter.com/4FEQmQ7UhZ
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले आज दोपहर अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में एक शक्तिशाली भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। एक सप्ताह पहले भी बड़ा भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। अमरीकी वैज्ञानिकों की मानें तो इस भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी हेरात से करीब 34 किमी. दूर और जमीन से आठ किमी. नीचे था।