Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। उधरए आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आप नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस आप नेताओं को बस में बैठाकर पुलिस थाने ले जा रही है। जब कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस बस से उन्हें लेकर बेरी पुलिस स्टेशन पहुंची तब आप समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे भी लगाए।
और पढ़िए – जवानों पर बांग्लादेशियों का हमला; हथियार छीने, 2 जवान घायल
#WATCH | Delhi: Earlier today, a group of AAP protesters outside Fatehpur Beri police station were heard chanting “Modi mar gaya” slogans pic.twitter.com/zF0flo5aE8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 26, 2023
वहीं विवादित नारेबाजी के संबंध में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज ‘मर जा मोदी’ का इस्तेमाल किया। वे क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या यह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए है? पहले कांग्रेस भी हमारे पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती थी, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।
और पढ़िए – पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम
AAP today used the very unfortunate word "mar ja Modi". What they are trying to show? Is it to hide your (AAP) corruption? Earlier Congress also used bad words for our PM, this is really unfortunate: BJP's Sambit Patra
— ANI (@ANI) February 26, 2023
कानून और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू की है। बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। यहां उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By