Delhi Electricity Bills Zero : देश की राजधानी में अब फ्री बिजली मिलेगी, इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नई पॉलिसी जारी की है। इसके तहत दिल्लीवासियों को न सिर्फ बिजली बिल जीरो हो जाएगा, बल्कि इससे उनकी कमाई भी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा प्लान बताया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और हमने एक साल बाद सोलर पॉलिसी 2016 पास की थी। पूरे देश में इसे सबसे प्रोग्रेसिव सोलर पॉलिसी मानी गई। इसने ही सोलर पॉवर की बुनियाद रखी। दिल्ली सरकार ने नई सोलर पॉलिसी 2024 लागू की है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली CM का दावा- AAP के 7 विधायकों को ऑफर हो चुकी डील
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "Delhi government has released a new solar policy, Solar Policy 2024. Till now the policy of 2016 was in force, it was the most progressive policy in the country… Electricity is free up to 200 units in Delhi, half up to 400 units and… pic.twitter.com/lbASGdNbd1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 29, 2024
दिल्ली में नई सोलर पॉलिसी 2024 लागू
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। इसके बाद 400 यूनिट तक आधा और उससे ज्यादा यूनिट पर पूरा बिजली बिल लिया जाता है, लेकिन नई सोलर पॉलिसी के तहत आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल जीरो होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली खर्च करें।
छतों पर लगेंगे सोलर पैनल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो दिल्लीवासी अपने घर या मकान की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, इससे उनकी कमाई भी होने लगेगी और वे हर महीने 700 से लेकर 900 रुपये कमा सकते हैं। ये इसलिए संभव है, क्योंकि दिल्ली में पहले से ही महंगाई दर कम है, इससे और कम होगी। जो लोग सोलर पैनल पर खर्च करेंगे, उनको 4 साल में रिटर्न मिल जाएगा।
#WATCH | On Nitish Kumar joining NDA, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "I think Nitish Kumar should not have gone there. He didn't do the right thing. It is not right for democracy. I think this will harm the NDA in Bihar, and the INDIA alliance will benefit from it…" pic.twitter.com/NWtZDvRtnV
— ANI (@ANI) January 29, 2024
सीएम केजरीवाल ने नीतीश कुमार पर दिया जवाब
बिहार में जेडीयू के इंडिया गठबंधन से अलग होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे हिसाब से नीतीश कुमार को एनडीए में नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने सही काम नहीं किया। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इससे बिहार में एनडीए को नुकसान और इंडिया गठबंधन को फायदा होगा।