---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

CWG 2022: नीतू-अमित का गोल्डन पंच, बॉक्सिंग में दिलाया देश को गोल्ड

नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत के बॉक्सरों ने अपने मुक्के के दम पर दो गोल्ड मेडल दिला दिया है। बॉक्सर नीतू ने 48 किग्रा कैटेगरी में और अमित पंघाल ने 51 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल बाउट में नीतू ने इंग्लैंड की […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 7, 2022 16:34

नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत के बॉक्सरों ने अपने मुक्के के दम पर दो गोल्ड मेडल दिला दिया है। बॉक्सर नीतू ने 48 किग्रा कैटेगरी में और अमित पंघाल ने 51 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल बाउट में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराते हुए बॉक्सिंग का पहला गोल्ड जीता। तो अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराया।

अमित पंघाल ने इंग्लैंड के बॉक्सक मैकडोनाल्ड को बुरी तरह पीटा। पूरे मैच में वे हावी रहे। तीनों राउंड में विपक्षी बॉक्सर को मारते रहे। आखिर में अमित ने 5-0 से मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मैच में अमित पंघाल ने कोई गलती की।

---विज्ञापन---

नीतू को पहले राउंड में 5 में से 4 जजों ने 10-10 अंक दिए। ऐसी ही बढ़त उनकी दूसरे और तीसरे राउंड में भी देखने को मिली। नतीजा ये हुआ कि आखिर में जजों का फैसला भारत की बॉक्सर बेटी नीतू घंघास के हक में रहा। भारत के दो और बॉक्सर निखत जरीन (50 KG) और सागर अहलावत (92 KG) भी गोल्ड के लिए पंच जमाने वाले हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 15 गोल्ड हो गए हैं। मेडल टैली में कुल मेडल की संख्या 42 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज भी आए हैं।

 

First published on: Aug 07, 2022 03:36 PM

संबंधित खबरें