नई दिल्ली: रंगदारी के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 सितंबर को जैकलीन फर्नांडिस को पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि ठग सुकेशचंद्र शेखर के साथ रंगदारी के संबंध में जैकलीन के खिलाफ ED ने चार्जशीट दायर की है। ईडी ने 17 अगस्त को जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। ईडी ने चार्जशीट में जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है।
Jacqueline consciously chose to overlook Sukesh's criminal record, continued to indulge in financial transactions: ED chargesheet
Read @ANI Story | https://t.co/YdL5ZDJs4U#JacquelineFernandez #JacquelineFernandez #moneylaundering #SukeshChandrasekhar pic.twitter.com/vNan2nlzF8
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2022
अभी पढ़ें – दिल्ली में दुमका जैसा कांड, स्कूल से घर लौट रही छात्रा को अमानत अली ने मारी गोली
इससे पहले आर्थिक अपराध शाखा ने 29 अगस्त को जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन हैल्थ कारणों से वह पूछताछ में शामिल नहीं हुईं थी। अब 12 सितंबर को जैकलीन को पूछताछ में शामिल होने को कहा है। सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में ईडी ने दावा किया था कि सुकेश की और से की गई वसूली का फायदा जैकलीन को भी मिला है। वह जानती थी कि सुकेश का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। फिर भी उन्होंने उससे महंगे गिफ्ट्स लिए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें