---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से आठ घंटे पूछताछ, कल राहुल गांधी करेंगे प्रेस वार्ता

नई दिल्ली: ईडी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से आठ घंटे पूछताछ की। उनसे हेराल्ड हाउस में पूछताछ की गई। कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने यंग इंडियन कंपनी व नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की है। […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 5, 2022 09:23

नई दिल्ली: ईडी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से आठ घंटे पूछताछ की। उनसे हेराल्ड हाउस में पूछताछ की गई। कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने यंग इंडियन कंपनी व नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की है।

---विज्ञापन---

इससे पहले बुधवार को दिल्ली हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को ईडी ने सील कर दिया था। वहीं, दिन में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले कई घंटे से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले खड़गे ने राज्यसभा को सूचित किया कि संसद के मानसून सत्र की चल रही
कार्यवाही के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ समन जारी किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मुझे दोपहर 12:30 बजे बुलाया गया था। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। लेकिन क्या संसद सत्र के दौरान उन्हें समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है? वे हमें डारने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे। उधर, खड़गे की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र का इससे कोई लेना-देना नहीं
है।

ईडी ने बुधवार को दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया लिमिटेड के कार्यालयों को आंशिक रूप से सील कर दिया। यंग इंडिया एसोसिएटेड जर्नल्स की मालिक है। मल्लिकार्जुन खड़गे कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 04, 2022 08:45 PM
संबंधित खबरें