अमित कसाना, नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने अलग-अलग कारणों से 21 ट्रेनों में बदलाव किया है। यह ट्रेनों दिल्ली, यूपी और पंजाब में अलग-अलग रूट की हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इनमें छह ट्रेन रद्द की गई हैं। चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। सात रेलगाड़ियों का समय बदला गया है। चार रेलगाड़ियों के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है।
अभी पढ़ें – Maharashtra: स्कूल में खिचड़ी खाने से फूड पॉइजनिंग, आठ छात्र बीमार और दो की मौत
यह हैं कारण
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माणकार्य के चलते। इसके अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के लुधियाना-फिरोजपुर सेक्शन पर अंडर ब्रिज के लिए गर्डर का काम चल रहा है। वहीं, लखनऊ मंडल के ओंरिहार-सादत स्टेशनों के बीच पुल संख्या-132 का गर्डर बदला जा रहा है। इन कारणों से अलग-अलग समय रेल यातायात ब्लॉक रहेगा। जिसके कारण से ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं।
रेलगाड़ियां रदद्
-28 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04914 दिल्ली जंक्शन-पलवल, 04913 पलवल-ग़ाजि़याबाद, 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ और 04915 बल्लभगढ़-शकूरबस्ती स्पेशल रेलगाडि़यां रदद् रहेंगी-29 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04997/04998 लुधियाना-फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल रदद् रहेगी
रेलगाडियॉं आंशिक रूप से रदद्
-28 अगसत को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अपनी यात्रा ओंरिहार पर समाप्त करेगी। वापसी दिशा में अपनी यात्रा ओंरिहार से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी ओंरिहार-मऊ के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी
-27 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ पर समाप्त करेगी। 28 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी मऊ-वाराणसी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी
रेलगाड़ियाें का समय बदला
-26 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12779 वास्को–डे-गामा-हज़रत निज़ामुद्दीन गोआ एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट जबकि 27 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12447 मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा
– 29 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 06982 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा -28 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 210 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी
-28 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी तथा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा
-27 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
अभी पढ़ें – Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- चाहता हूं राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालें
चार रेलगाड़ियों के प्लेटफार्म बदले
-26 अगस्त को 11057 सीएसएमटी (मुम्बई)-अमृतसर दादर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 6 से पास किया जायेगा
-27 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12919 अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 6 से निकाला जायेगा ।
-28 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 5
-12432 हज़रत निज़ामुद्दीन –तिरूवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 7 से प्रस्थान किया जायेगा
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें