---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

अमृतसर से कटरा जा रही बस झज्जर कोटली के पास खाई में गिरी, 10 की मौत, 20 घायल

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह एक बस खाई में गिर गई। शुरूआती जानकारी के अनुसार बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अशोक चौधरी ने कहा […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 30, 2023 08:08
Jammu- Kashmir Road Accident News

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह एक बस खाई में गिर गई। शुरूआती जानकारी के अनुसार बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अशोक चौधरी ने कहा कि सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें यहां हैं। एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है। यहां यह देखने के लिए क्रेन लाई जा रही है कि कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।

First published on: May 30, 2023 08:08 AM

संबंधित खबरें