Virat Kohli Retirement: रिटायरमेंट के लिए मजबूर हो गए थे किंग कोहली? विराट ने दबाव में आकर कह दिया अपने पसंदीदा फॉर्मेट को अलविदा? कुछ इसी तरह के तमाम सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन के दिल में उठ रहे हैं। कोहली के संन्यास को लेकर जो खुलासा हुआ है उसने हर किसी के पैरों के नीचे से जमीन खिसका दी है। कोहली ने सोमवार यानी 12 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट लिखते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 36 साल की उम्र में कोहली के रिटायरमेंट की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। मगर विराट के संन्यास पर जो सनसनीखेज खबर सामने आई है वो शायद किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगी।
कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा
विराट कोहली के रिटायरमेंट से पहले ही उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई थीं। रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं कि कोहली ने अपने संन्यास के बारे में बीसीसीआई को बता दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोहली को मनाने में जुटा हुआ था कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएं और अभी रिटायरमेंट की घोषणा ना करें। हालांकि, दैनिक जागरण की ताजा रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने विराट से संन्यास ना लेने के लिए कोई गुजारिश नहीं की।
🚨 VIRAT KOHLI WAS TOLD HE DOESN’T FIT IN TEST TEAM 🚨
– The BCCI communicated with Virat Kohli that his place in the Test squad was uncertain. And The BCCI doesn’t request anyone about retirement reverse. (Dainik Jagran/Telegraph India). pic.twitter.com/BXsi3hEuxx
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 13, 2025
रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि कोहली को यह मैसेज दे दिया गया था कि वह टेस्ट टीम में अब फिट नहीं बैठ रहे हैं और खराब फॉर्म की वजह से उनकी जगह नहीं बन रही है। एक सूत्र ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बीसीसीआई किसी से भी रिक्वेस्ट नहीं करता है। एक खिलाड़ी का फैसला उसकी निजी चॉइस होती है। हम इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करते हैं।”
मीटिंग में हो गया था फैसला
सूत्र ने आगे बताया, “7 मई को मुंबई में एक मीटिंग हुई थी, जहां रोहित शर्मा को बता दिया गया था कि वह टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इसके साथ ही कोहली को भी यही मैसेज दे दिया गया था। हालांकि, उनके फाइनल फैसले का इंतजार किया जा रहा था।” कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह से खामोश रहा था। विराट पांच टेस्ट मैचों में महज 23 की औसत से सिर्फ 190 रन ही बना सके थे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली छह पारियों में सिर्फ 93 रन ही बना सके थे।