New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बीबीसी इंडिया के खिलाफ फेमा के तहत फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में, आयकर विभाग ने नई दिल्ली, मुंबई में बीबीसी के परिसरों में सर्वे किया था। ईडी बीबीसी इंडिया के एडमिन और संपादकीय लोगों से पूछताछ करेगी।
बता दें कि ईडी फेमा के तहत बीबीसी में विदेश फंडिंग की जांच कर रहा है। जांच एजेंसी ने बीबीसी को अपने वित्तीय विवरणों से संबंधित जानकारी पेश करने को कहा है। इससे पहले आयकर विभाग ने करों में अनियमितताओं और मुनाफे के आरोपों को लेकर बीबीसी के दिल्ली और मुबंई स्थित कार्यालयों पर सर्वे किया था।
आयकर विभाग ने किया था सर्वे
आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने उस समय कहा था कि मीडिया समूह बीबीसी की विभिन्न संस्थाओं की तरफ से दिखाए गए आय एवं लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं हैं और उसकी इकाइयों ने विदेश भेजी गई कुछ रकम पर कर का भुगतान नहीं किया है।