Asian Games 2023 Medal: एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर 2023 से होने वाली है। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन चीन के हांगझोऊ में किया जा रहा है। एशियन गेम्स के इस संस्करण में क्रिकेट, ई-स्पोर्ट्स को शामिल करने समेत कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कोरोना से उबरने के बाद ये पहला बड़ा टूर्नामेंट है जो कि चीन में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में मेजबान ने मेडल में भी अपनी छाप छोड़ने का फैसला किया है।
एशियन गेम्स के मेडल का नया शेप
आमतौर पर देखे जाने वाले गोलाकार पदकों के विपरीत, हांग्जो में एथलीटों को जो पदक दिए जाएंगे, वे आकार में कुछ हद तक चौकोर दिखाई देते हैं। चीन ने इन मेडल का नाम शान सुई रखा है जिसका मतलब पहाड़ और तालाब होता है। पदक कुल मिलाकर हांग्जो की विशेषताओं को प्रस्तुत करता है। हांग्जो का चित्र स्क्रॉल पदक के सामने की ओर उभरी हुई रेखाओं के साथ रेखांकित किया गया है। फिर तीन तरफ धुंध भरी पहाड़ियां हैं और एक तरफ शहर, एक झील और उसके पीछे एक पहाड़ मेडल पर बना हुआ है।
Check it out, world! The medal design for the #19thAsianGames is finally here! 🤩🎖
Shan Shui was revealed during the 100-day countdown to the big event. This design takes inspiration from the Liangzhu Culture's ceremonial jade Cong & showcases the awesome geography of Hangzhou. pic.twitter.com/mLFnpNbF1d
---विज्ञापन---— Olympic Council of Asia (@AsianGamesOCA) June 16, 2023
इको-फ्रेंडली तरीके से बनाया गया मेडल
मेडल की एक और खासियत ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली तकनीक से बनाया गया है। इसके रिबन पर भी हाथों से बुनाई की गई है और चीन की संस्कृति दिखाई गई है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 2022 में किया जाने वाला था लेकिन चीन में लगे प्रतिबंधों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया और अब ये धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।