---विज्ञापन---

विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने खोला राज

Virat Kohli-Anushka Sharma Second Child: विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं ऐसी लगातार अटकलें थीं, अब एबी डिविलयर्स ने राज से पर्दा हटा दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 3, 2024 18:33
Share :
Anushka Sharma Pregnancy Confirms Ab De Villiers Virat Kohli Second Time Father Youtube Video LIVE
Anushka Sharma Pregnancy Confirms Ab De Villiers Virat Kohli Second Time Father Youtube Video LIVE (Image- News24)

Virat Kohli-Anushka Sharma Second Child: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस लिया था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से होना है और उसमें वह खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच विराट के नहीं खेलने के कारणों पर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं।  बीच में उनकी मां की बीमारी की खबर आई थी जिसे भाई विकास कोहली ने खारिज किया था। अब जो जानकारी आई है वो बेहद खास और एक्सक्लूजिव है। इसके मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इसको किसी और ने नहीं बल्कि विराट के सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने बोला है।

ABD ने बताया पूरा सच

दरअसल शनिवार को एबी डिविलियर्स भारत और इंग्लैंड टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए थे। यहां उन्होंने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने उनसे विराट कोहली को लेकर पूछा। इस पर एबीडी ने बताया कि उन्होंने विराट को कॉल किया था और हालचाल पूछा था। इसके बाद विराट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैं। आगे डिविलियर्स बोले कि उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं। इस जानकारी के सामने आते ही हलचल मच गई। इससे पहले भी अक्सर ऐसी अटकलें लग रही थीं।

---विज्ञापन---

2021 में पहली बार बने थे पिता

विराट कोहली पहली बार 2021 में पिता बने थे। अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम विरुष्का है। अक्सर सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरों को लेकर हाइप बना रहता है। अभी हालांकि, यह जानकारी एबी डिविलियर्स के हवाले से मिली है। इस पर पूरी जानकारी कंफर्म तब होगी जब विराट या अनुष्का के परिवार या दोनों खुद इस पर मुहर लगाएं।

हालांकि, विराट कोहली ने जब टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था उस वक्त बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी। उस रिलीज में विराट की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए कहा गया था। हमने इस पर कोई भी जानकारी अपने हवाले या किसी सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से नहीं दी है। यह हमने वही लिखा है जो एबी डिविलयर्स ने अपने वीडियो में बोला। एबीडी और विराट की दोस्ती जगजाहिर है। ऐसे में इस बात को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता है। अब पूरा सच क्या है यह आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा।

---विज्ञापन---

(इस वीडियो में 21वें मिनट पर आपको यह बात पता चल जाएगी।)

यह भी पढ़ें- टेस्ट मैच के बीच घुसा जहरीला जानवर, बीच में ही रोकना पड़ गया लाइव एक्शन

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट मैच खेलने से किया इनकार, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 03, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें