---विज्ञापन---

Gaming

Dream 11 के Money Contest की वापसी मुश्किल? नहीं करेगा भारत सरकार के गेमिंग बिल को चैलेंज! आई बड़ी खबर

Dream 11 समेत कई सारी रियल मनी ऐप्स पर ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण बैन लग गया। अब एक चौंकाने वाली खबर आई है। Dream 11 से जुड़ी फेडरेशन ने क्लियर कर दिया है कि वो गेमिंग एक्ट को चैलेंज नहीं करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 11, 2025 13:12
Dream 11, Online Gaming Bill
Dream 11 की वापसी मुश्किल?

Dream 11 Not Challenge Bill: ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते Dream 11 समेत कई सारी ऐप्स का कारोबार बंद हो गया। इस बिल में क्लियर किया गया था कि रियल मनी गेम्स बैन हो जाएंगे और Dream 11 भी उसी श्रेणी में आता है। उन्होंने खुद बता दिया था कि अब वो अपनी राह बदल रहे हैं और एक नई शुरुआत करेंगे। हालांकि, कुछ रियल मनी गेम्स ने हाईकोर्ट में भारत सरकार द्वारा पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल को चैलेंज किया है।

Dream 11 नहीं करेगा गेमिंग बिल को चैलेंज!

कुछ समय पहले ड्रीम 11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports के को फाउंडर हर्ष जैन ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए बताया था कि उनकी कंपनी सरकार द्वारा लाए गए रियल मनी गेमिंग बैन को चैलेंज नहीं करेगी। हालांकि, कुछ रियल मनी गेम्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है और इसके बाद कई लोगों के मन में सवाल था कि Dream 11 भी ऐसा कुछ करेगा, या नहीं। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटसी स्पोर्ट्स में Dream 11 एक फाउंडिंग मेंबर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Dream 11 और My11Circle को लेकर 5 बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट में जाएगा मामला! Money Contest पर अपडेट

FIFS ने मनी कंट्रोल को अपनी स्टेटमेंट में बताया कि वो ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के दायरे में रहकर ही काम करेंगे। उन्होंने बताया कि फेडरेशन का कोई सदस्य इसके खिलाफ चैलेंज नहीं करेगा और वो सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने ये भी क्लियर किया कि अगर कोई एक्ट को चैलेंज करता है, तो वो फेडरेशन का हिस्सा नहीं रहेगा। ऐसे में लगभग क्लियर है कि Dream 11 समेत अन्य बड़ी रियल मनी गेमिंग ऐप्स द्वारा सरकार को चैलेंज नहीं किया जाने वाला है।

---विज्ञापन---

किन-किन गेम्स ने किया चैलेंज?

कर्नाटक, दिल्ली और मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट में A23 रमी, बघीरा कैरम और क्लबबूम 11 स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने याचिका दायर की और ऑनलाइन गेमिंग बिल को चैलेंज किया। उन्होंने अभी इस एक्ट को होल्ड पर रखने की मांग की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को याचिका उन्हें ट्रांसफर करने की मांग की है। अभी ये मामला जारी है लेकिन भारत सरकार को बिल के खिलाफ सीधा चैलेंज देना आसान नहीं है। राष्ट्रपति की अनुमति से ही बिल पास किया जाता है। हालांकि, अगर रियल मनी गेम्स को किसी तरह से दोबारा वापसी का मौका मिल जाता है, तो इसका फायदा Dream 11 को भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Dream 11 जैसी ऐप्स का बैन होना क्यों था जरुरी? PM Modi ने ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लाने की बताई असली वजह

First published on: Sep 11, 2025 01:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.