---विज्ञापन---

BGMI

स्वतंत्रता दिवस पर BGMI में होगा खास टूर्नामेंट, 8 लाख की इनामी राशि के लिए 17 टीमों की भिड़ंत तय

भारत के स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर BGMI में इवेंट का आयोजन होने वाला है। इसमें नए और पुराने खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। 8 लाख की इनामी राशी रखी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Aug 13, 2025 10:00
BGMI, OG vs NG
OG vs NG टूर्नामेंट का होगा आयोजन

OG vs NG, The Legacy ShowDown: BGMI में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर OG vs NG: The Legacy Showdown नाम का खास इवेंट लाया जाने वाला है। इसमें कई सारे प्रो प्लेयर्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे और यहां काफी बड़ा इनाम रखा गया है। दो दिनों तक यह टूर्नामेंट चलेगा और लगभग हर तरह के मैच देखने को मिलेंगे। आइए टूर्नामेंट के शेड्यूल, इनामी राशि और हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में जान लेते हैं।

BGMI OG vs NG टूर्नामेंट की इनामी राशि क्या है?

BGMI ने OG vs NG लिगेसी शोडाउन की इनामी राशि 8 लाख रूपये रखी है। प्रतियोगिता में मोर्टल, स्काउट और जोनाथन जैसे बड़े प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

BGMI OG vs NG शोडाउन में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट

टीम का नामखिलाड़ियों के नाम
Team BhaijaanzGravity, Dionsys, Hunterz, Viper, Zap
Team 8BITMafia, Mercy, Driger, Mamba
Gods ReignDestro, Neyoo, Justin, Deltapg, Robin
IQOO 8BITSaumraj, Spower, Aquanox, Insidious, Raiden
FS ESPORTSRoman, Levi, Rushboy, GodX, Lovish
META NINJADragon, Poko, Beardbaba, Reaper, Vpix
Team TamilasVaadhiyaar, Carry, Maxy, Manty, Mrspray
SYNERGEAustinX, Seervi, Siuuu, Vampire
HeroXtreme GodlikePunk, Admino, Jonathan, ZGOD, Simp
Revenant XSPARKShadow, Rony, Sarang, Ninjajod
Team SOULMortal, Viper, Ronak, Owais, Slayer
HYDRADynamo, Hrishav, Danger, Mastizone
MEGASTARSEncore, Paradox, TopDawg, SNAX, Kyoya
IQOO SOULNakul, Joker, Goblin, Legit
TEAM INDKratos, Scout, Daljitsk, Trance
TEAM ARYAN x TMGAryan, Henry, Syrax, Vishu, Devotee
Medal EsportsVenam, Altu, Aimbot, Termi

OG s NG शोडाउन का शेड्यूल

14 अगस्त 2025 (पहला दिन)

  • शुरुआती मैच – टीडीएम BO3
  • पहला मुख्य मैच – इरेंगल
  • पहला शोमैच – वाओ मोड
  • दूसरा मुख्य मैच – मीरामार
  • दूसरा शोमैच – वाओ मोड
  • तीसरा मुख्य मैच – सैनहॉक
  • चौथा मुख्य मैच – रोंडो

15 अगस्त 2025 (दूसरा दिन)

  • पांचवां मुख्य मैच – इरेंगल
  • तीसरा शोमैच – वाओ मोड
  • छठा मुख्य मैच – मीरामार
  • चौथा शोमैच – वाओ मोड
  • सातवां मुख्य मैच – सैनहॉक
  • आठवां मुख्य मैच – विकेंडी

BGMI की खास प्रतियोगिता कहां देख सकते हैं?

OG vs NG लिगेसी शोडाउन को BGMI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। 14 और 15 अगस्त को प्रतियोगिता का लाइव एक्शन देखने को मिलेगा और कोई भी यह टूर्नामेंट मिस नहीं करना चाहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BGMI में ऐस डॉमिनेटर पर पहुंचना है मुश्किल, 3 तरीके जो आपका काम कर देंगे आसान, जल्दी बढ़ा पाएंगे रैंक!

First published on: Aug 13, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें