BGMI 4.1 Update Release Date: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नए अपडेट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. 4.0 अपडेट काफी सफल साबित हुआ था और अब अगले वर्जन पर सभी की नजर है. BGMI ने इसकी आधिकारिक रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. कुछ दिनों में BGMI फैंस की बल्ले-बल्ले होने वाली है और वो नया अपडेट डाउनलोड करके खास फीचर्स का मजा ले सकते हैं. आपको बता दें कि एक या दो नहीं, बल्कि कई सारे अलग-अलग फीचर्स की नए अपडेट के साथ बारिश होने वाली है.
BGMI फैंस के लिए खुशखबरी
BGMI ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि 13 नवंबर 2025 को नया अपडेट आएगा. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के 4.1 अपडेट के साथ गेम में खास फीचर्स शामिल होने वाले हैं. सभी के मन में सवाल होगा कि 13 नवंबर को कितने बजे अपडेट आ जाएगा. बता दें कि अलग-अलग शिफ्ट में एंड्रॉइड के लिए अपडेट रिलीज होगा. 30% रिलीज सुबह 6:30, 50% रिलीज 9:30 और 100% रिलीज 11:30 बजे हो जाएगा. ऐसे में 12 बजे के करीब आप 4.1 वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे. अगर iOS की बात करें, तो सुबह 9:30 को अपडेट उपलब्ध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai vs Raistar: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स है?
BGMI के नए अपडेट के साथ होगी फीचर्स की बारिश
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के 4.1 अपडेट के साथ गेम में एक खास फ्रॉस्टी फनलैंड मोड की एंट्री होगी. सर्दियों की थीम से जुड़ा मोड आने वाला है. इसमें पेंगुइनविल और पेंगुइन टाउन जैसी अलग-अलग जगहें मौजूद रहेंगी, जहां लैंड करके गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है. बता दें कि इससे जुड़ी थीम के आयटम्स भी लूट के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि BGMI के इस अपडेट के साथ मैजिक स्केट की एंट्री होगी. नए अपडेट में सर्दियों की थीम के आयटम्स भी रॉयल पास में शामिल होने वाले हैं. 4.1 अपडेट के बाद आप लूट क्रेट उठाकर घूम सकते हैं. इसके अलावा बोटयार्ड नाम की नई जगह को भी मैप में जोड़ा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें:- ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है…’ BGMI ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज, अपडेट के साथ बदल जाएगा गेम!










