---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में लगातार हो रहे फेल? ये 3 तरीके हर मैच में दिलाएंगे आसान जीत!

Ways Win BGMI Ranked Matches: हर कोई BGMI में लगातार जीत दर्ज करना चाहता है लेकिन कुछ गलतियों के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर कुछ चीजों में सुधार कर लिया जाए, तो चीजें बेहतर हो सकती है. गेमप्ले में चुनिंदा बदलाव आपकी किस्मत बदल सकते हैं. अंतिम जोन में जाकर ग्रेनेड का उपयोग बिना जोखिम के आपके लिए जीत की राह आसान कर सकता है. इसके अलावा भी कुछ चीजें हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 10, 2025 17:06
Ways Win BGMI Ranked Matches
BGMI में ऐसे जीत पाएंगे मैच

Ways Get Win BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करके बैटल रॉयल मैचों में जीत दर्ज करना चाहता है. हालांकि, ये काम आसान नहीं है. मैदान पर 100 लोग उतरते हैं और हर बार जीतना मुश्किल है. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आपकी हार हो सकती है. हालांकि, अगर लगातार फेल हो रहे हैं, तो कुछ तरीकों से सुधार किया जा सकता है. आइए उन तीन चीजों के बारे में बात करते हैं, जिनमें सुधार करके हर एक मैच में जीत दर्ज की जा सकती है.

1. सेफ जगह उतरने की कोशिश करें

BGMI में अगर आपको लगातार जीत दर्ज करनी है, तो सेफ जगह पर उतरना होगा. इस तरह से आप ज्यादा समय तक मैच में टिके रहेंगे और अंत में जाने के चांस रहेंगे. अगर ऐसी जगह उतरेंगे, जहां बहुत प्लेयर हैं, तो उनके बीच टिकना मुश्किल होगा और जीत के चांस तुरंत कम हो जाएंगे. आपको सेफ जगह उतरना चाहिए, जहां कोई खिलाड़ी नहीं हो. ये तरीका आपकी जीत की राह आसान कर देगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में ये 3 तरीके तेजी से बढ़ाएंगे रैंक! छोटे-छोटे बदलाव दे सकते हैं बड़ा फायदा

---विज्ञापन---

2. लगातार जोन में आगे बढ़ते रहे

कई लोग सेफ जोन का ध्यान नहीं रखते हैं और मैच खेलते रहते हैं. ब्लू जोन से बाहर रहने पर डैमेज होता है और हेल्थ कम होती जाती है. जैसे-जैसे मैच खत्म होने की कगार पर होता है, डैमेज बढ़ जाता है. कई बार सही समय पर जोन में नहीं जाने पर डैमेज होता है और बाहर ही नॉक हो जाते हैं. इस आदत को सुधारना जरुरी है, तभी मैच जीत पाएंगे. टाइमर शुरू होने से पहले जोन में पहुंचना सही चीज होगी. इसके बाद आप विरोधियों पर फोकस कर पाएंगे.

3. अंतिम जोन में ग्रेनेड का उपयोग करें

BGMI में जब जीत के करीब आ जाते हैं, तो उस समय ग्रेनेड काफी मदद कर सकते हैं. खिलाड़ी कवर या पेड़ के पीछे रहते हैं और उनपर सीधा वार करना संभव नहीं हो पाता है. इसी वजह से आपको सेफ जगह पर रहना चाहिए और ग्रेनेड का उपयोग करके उन्हें नॉक करना चाहिए. आप बिना जोखिम उठाए उन्हें धराशाई कर सकते हैं. इसके अलावा स्मोक ग्रेनेड भी मददगार रह सकता है. इसका उपयोग करके आप विरोधियों को पता लगे बिना रोटेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- BGMI में तुरंत कर लीजिए ये 3 सेटिंग, लैग से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा!

First published on: Oct 10, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.