---विज्ञापन---

Gaming

BGMI में लगातार हो रहे ‘फिसड्डी’? ये 3 तरीके दिलाएंगे रैंक मैचों में सबसे ज्यादा जीत

Ways Wins BGMI Regular Interval: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में सभी को लगातार मैच जीतना पसंद है. रैंक मैचों में चिकन डिनर करना बहुत ज्यादा मुश्किल है. हालांकि, ये काम बिल्कुल आसान नहीं है और इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है. कई लोग कुछ गलतियों के कारण लगातार फिसड्डी साबित होते हैं. अगर आपको भी हार मिलती आ रही है, तो कुछ तरीके आपको मदद कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 17, 2025 15:07
Ways Wins BGMI Regular Interval
BGMI

Ways Can Win BGMI Ranked Matches: BGMI में रैंक मोड को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. साधारण बैटल रॉयल मोड के मुकाबले रैंक मुकाबले में काफी मेहनत करनी होती है. उसमें जीत करना आसान नहीं होता है और कई लोग लगातार फिसड्डी साबित होते हैं. अगर आपकी हार होती आ रही है और कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, तो कुछ तरीके आपकी मदद कर सकते हैं. हम उन तीन तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जो रैंक मैचों में आपको जीत दिला सकते हैं.

1. सही गन कॉम्बिनेशन का चुनाव

BGMI में गन कॉम्बिनेशन का काफी ज्यादा महत्व है. खिलाड़ियों के पास एक बार में दो गन और एक पिस्टल रखने का विकल्प होता है. रैंक मैचों में कम्पटीशन अलग लेवल पर होता है और इसी वजह से सही गन का चुनाव अहम बन जाता है. अगर आप स्नाइपर उपयोग करना पसंद करते हैं, तो फिर एक लॉन्ग रेंज और एक क्लोज रेंज गन होनी चाहिए. अगर आपके हाथ असॉल्ट राइफल पर अच्छे बैठे हुए हैं, तो फिर दोनों असॉल्ट राइफल रख सकते हैं. इसी बीच M416 और Scar L को लॉन्ग रेंज के लिए उपयोग किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BGMI 4.1 अपडेट से जुड़ी जानकारी लीक! नए-नए फीचर्स की होगी एंट्री, क्या है रिलीज डेट?

---विज्ञापन---

2. लगातार रोटेशन करना

BGMI में कई सारे लोग एक ही जगह रहकर ही मैच खेलने की कोशिश करते हैं. ये तरीका कभी फायदेमंद नहीं रहता है. आपको लगातार सेफ जोन को ध्यान में रखते हुए एक से दूसरी जगह पर जाना चाहिए. इससे आप जोन में भी बने रहेंगे और विरोधियों को आपके खिलाफ प्लानिंग करने में भी दिक्कत होगी. अगर कोई टीम आपको स्पॉट कर लेती है, तो उनके पुश करने से पहले आपको अपनी जगह बदल देनी चाहिए. ऐसा करने से आपके उन्हें नॉक करने के चांस बढ़ जाते हैं. ये टीम को जीत के करीब ले जाता है.

3. हमेशा ही अपनी टीम के साथ खेलें

कई सारे लोग स्क्वाड मोड में अकेले खेलते हैं या रैंडम लोगों के साथ नजर आते हैं. ये गलती आपके लिए काफी बड़ी समस्या बन सकती है. रैंडम लोगों के साथ खेलने पर आप पुश नहीं कर पाते हैं और सामने वाली टीम आपको नॉक कर सकती है. इसी वजह से BGMI में आपको कभी भी अकेले खेलने की गलती नहीं करनी चाहिए. हमेशा ही अपनी टीम के साथ स्क्वाड मोड में उतरना चाहिए. जरूरत के समय आपको मदद मिलेगी और आपकी जीत के चांस दोगुने हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में लालच पड़ेगा भारी! डायमंड जनरेटर्स की सच्चाई का खुलासा, अकाउंट होगा हमेशा के लिए बैन?

First published on: Oct 17, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.