YouTube Premium Free: क्या आप भी iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं और YouTube Premium लेने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। आप एक जुगाड़ के साथ अपने iPhone में फ्री में इन Premium फीचर्स का मजा ले सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब प्रीमियम में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसमें Ad-free वीडियो, बैकग्राउंड प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है। लेकिन इसके लिए हर महीने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप बिना कोई फालतू ऐप डाउनलोड किए या पैसे खर्च किए YouTube Premium के कुछ खास फीचर्स फ्री में लेना चाहते हैं, तो एक आसान जुगाड़ कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
थर्ड-पार्टी ऐप नहीं करना डाउनलोड
दरअसल, यूट्यूब के ही कुछ हिडन फीचर्स और सेटिंग्स की मदद से आप बिना कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड किए कुछ Premium-like फीचर्स को फ्री में यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस सबसे पहले अपने फोन यूट्यूब को सर्च करना है और यहां पर डेस्कटॉप मॉडल में इसे ऑन कर लेना है। चलिए पहले जानें iPhone पर कैसे ऑन करें डेस्कटॉप मॉडल…
iPhone पर कैसे ऑन करें डेस्कटॉप मॉडल
- इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone में Safari ओपन करें।
- इसके बाद सर्च में YouTube.com पर जाएं।
- अब वेबसाइट लोड होने के बाद, एड्रेस बार के सामने वाले कोने में मौजूद ‘aA’ आइकन पर क्लिक करें।
- अब यहां से थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पॉप-अप मेन्यू में से, डेस्कटॉप साइट का रिक्वेस्ट ऑन करें।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डेस्कटॉप पर बनाएं यूट्यूब का शॉर्टकट
- इतना करने के बाद आपको Safari के शेयर आइकॉन पर क्लिक करना है।
- यहां आपको थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद ‘Add to Home Screen’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद इस शॉर्टकट को कोई भी नाम दें और सेव कर लें।
- अब इस शॉर्टकट से यूट्यूब इस्तेमाल करने पर आपको Premium-like फीचर्स फ्री में मिल जाएंगे।
- इसमें सबसे खास बैकग्राउंड प्लेबैक फीचर है जिसका मजा आप इस जुगाड़ से फ्री में ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Flipkart Gadgets Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स की फिर धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें डील्स